- अब सचिन तेंदुलकर ने भी सौरव गांगुली पर तोड़ी चुप्पी
- सचिन ने बताया बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कैसे होंगे सौरव गांगुली
- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए तैयार हैं सचिन तेंदुलकर और कई अन्य पूर्व दिग्गज
मुंबई: जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष बनने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को लेकर हर ओर चर्चा है और उतना ही उम्मीदों का सैलाब भी। लंबे समय के बाद एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बोर्ड के शीर्ष पद पर बैठने जा रहा है जिसको लेकर फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने गांगुली की तारीफ भी की और उनसे उम्मीदें भी जताईं, लेकिन एक दिग्गज के बयान का सभी को इंतजार था और वो हैं मास्टर मास्टर सचिन तेंदुलकर। सचिन ने अब गांगुली को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सचिन तेंदुलकर को उम्मीद है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका उसी जुनून के साथ निभाएंगे जैसे अपने बेहद सफल करियर के दौरान वह खेला करते थे। तेंदुलकर ने कहा, ‘उन्होंने जिस तरह से अपनी क्रिकेट खेली, उन्होंने जिस तरह से देश की सेवा की, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर) उसी तरह की क्षमता, लगन और फोकस के साथ अपनी भूमिका निभाएंगे।’
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए तैयार सचिन
तेंदुलकर यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज लीग की शुरुआत के अवसर पर बोल रहे थे जिसमें वह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इसमें वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आरपी सिंह और अजित अगरकर भी शामिल हैं। लीग के ब्रांड एंबेसडर तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं अभ्यास करूंगा और ये सभी क्रिकेटर तैयार हैं। हमने कल फिल्म शूट की थी, इसलिए सभी खिलाड़ी तैयार हैं और लंबे समय बाद मैदान पर लौटना सुखद अहसास है लेकिन जैसे मैंने पहले कहा था कि जब भी आप मैदान पर उतरते हो तो उसका अहसास भिन्न होता है।’ सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिये आयोजित की जा रही यह लीग अगले साल फरवरी में होगी।
वीरू भी हैं उत्साहित
वीरेंद्र सहवाग भी लगता है फिर से तेंदुलकर के साथ पारी का आगाज करने और पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों का सामना करने को लेकर उत्साहित हैं। जो अन्य खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा हैं उनमें वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स और श्रीलंका तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल हैं। लीग के आयुक्त और अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर बात की।