- सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर करके जातिवाद के खिलाफ अपना समर्थन जताया
- तेंदुलकर ने मंडेला के बयान के दम पर एकजुटता का संदेश दिया
- तेंदुलकर का यह वीडियो अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के संदर्भ में है
मुंबई: महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के शब्दों को कोट करते हुए शनिवार को कहा कि खेल में दुनिया बदलने की ताकत है। सचिन ने आईसीसी और लॉरेस स्पोटर्स को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व कप फाइनल का है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अंतिम गेंद डालते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद इंग्लैंड जीत जाती है।
सचिन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'नेल्सन मंडेला ने कहा था, खेल में दुनिया को बदलने की ताकत है। यह दुनिया को एक तरह से एकजुट करने की शक्ति रखता है जो बहुत कम लोग करते हैं। बुद्धिमानी के शब्द।'
सचिन का यह वीडियो अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्चेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के संदर्भ में है। सचिन वीडियो के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि किस तरह सबने मिलकर इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था।
महान माइकल जॉर्डन भी आहत
अमेरिका (USA) में एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। माइकल जॉर्डन ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत और पुलिस के द्वारा अश्वेत लोगों की हत्या और उससे पैदा हुए हालात पर कहा कि वह ‘गम और गुस्से’ में हैं। जॉर्डन ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘मैं बहुत निराश और गुस्से में हूं। मैं हर किसी के दर्द, आक्रोश और निराशा को समझ और महसूस करता हूं। मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूं जो हमारे देश में नस्ल के आधार पर लोगों के प्रति जातिवाद और हिंसा फैला रहे है। इस समय हम सब को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है ताकि सरकार कड़ा कानून बनाये।'