- संजू सैमसन ने अपने करियर के सबसे खास पल को बयां किया
- बताया कैसे और कब राहुल द्रविड़ उनके पास आए और खेलने का प्रस्ताव दिया
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़
नई दिल्लीः किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए वो पल खास होता है जब कोई सीनियर व दिग्गज खिलाड़ी उसकी तारीफ करे या उससे बात करे। ऐसा ही एक वाकया युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ हुआ थे। केरल का ये क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का बड़ा फैन था लेकिन शायद ही उन्होंने कभी सपने में भी सोचा था कि वही महान खिलाड़ी एक दिन खुद आकर उनको अपनी टीम से खेलने का प्रस्ताव देगा।
युवा खिलाड़ी संजू सैमसन जब पहली बार राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेलने उतरे तो ये इस टीम की तरफ से उनका पहला मौका था जबकि ये इत्तेफाक ही था कि वो सीजन टीम के साथ राहुल द्रविड़ का अंतिम साल था। संजू सैमसन ने न्यूजीलैंड के स्पिनर व राजस्थान रॉयल्स के स्पिन सलाहकार ईश सोढ़ी के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बताया कि कैसे उनकी राजस्थान रॉयल्स में एंट्री हुई और इसको राहुल द्रविड़ ने कैसे मुमकिन किया।
कैसे द्रविड़ ने आए और कहा..
सैमसन ने उस दिलचस्प किस्से के बारे में बात करते हुए कहा, 'राहुल भाई और जुबीन भरूचा (रॉयल्स के हेड ऑफ क्रिकेट) राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल्स ले रहे थे। मैंने वहां अच्छी बल्लेबाजी की थी। दूसरे दिन के अंत में, राहुल भाई मेरे पास आए और मुझसे कहा कि क्या तुम मेरी टीम के लिए खेलोगे? राहुल भाई का मेरे पास आना और उनके लिए खेलने के बारे में पूछना, ये किसी सपने के सच होने जैसा था।'
आज भी फोन करूंगा तो मदद करेंगे
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, 'आईपीएल में मैं पहले छह मैच नहीं खेला था। मैं हमेशा उनसे (द्रविड़) और बाकी सीनियर खिलाड़ियों जैसे शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज के साथ बात करता था और काफी कुछ सीखता था। अभी भी अगर मैं उन्हें फोन करूंगा तो वह मेरी मदद करेंगे। वह हमेशा मेरी मदद करने को तैयार रहते हैं।'
आईपीएल में दो शानदार शतक
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 63 शतक लगे हैं। इन 63 शतकों में से 2 शतक संजू सैमसन के नाम दर्ज हैं। संजू सैमसन ने जब आईपीएल 2017 में अपना पहला शतक लगाया तब वो दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में थे और उस समय राहुल द्रविड़ दिल्ली के मेंटॉर थे। सैमसन ने पुणे के खिलाफ मैच में 63 गेंदों पर 102 रनों की खेलकर सबका दिल जीता था। जबकि उनका दूसरा शतक 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आया। इस बार उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली।