- शफीकुल्लाह शफाक पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से 6 साल का प्रतिबंध लगा
- शफाक ने एपीएल टी20 और बीपीएल में भ्रष्टाचार गतिविधि में शामिल होने की बात स्वीकार की
- 30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 24 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले
काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने रविवार को विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएलटी20) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण सभी तरह की क्रिकेट से छह साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया। शफाक ने 2018 में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी20 (एपीएलटी20) और 2019 में बीपीएल के दौरान एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन से जुड़े चारों आरोपों को स्वीकार किया है।
एसीबी ने बयान में कहा, 'शफाक पर अनुच्छेद 2.1.1 के उल्लंघन का आरोप लगा था जो फिक्सिंग या किसी तरह से उसमें शामिल होने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने, या किसी समझौते में पक्षकार होने से जुड़ा है। इसमें जानबूझकर खराब प्रदर्शन करना भी शामिल है।' इसके अलावा शफाक पर अनुच्छेद 2.1.3 के उल्लंघन और दो अन्य आरोप लगे थे।
30 वर्षीय शफाक ने अफगानिस्तान की तरफ से 24 एकदिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच टी20 था, जो उन्होंने सितंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ था। एसीबी की प्रेस विज्ञप्ति ने बयान दिया, 'संहिता के प्रावधानों के तहत, शफाक ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने के लिए चुना और भ्रष्टाचार निरोधक न्यायाधिकरण सुनवाई के एवज में ACB द्वारा प्रतिबंधों पर सहमति व्यक्त की।'
इस मामले पर एसीबी के वरिष्ठ भ्रष्टाचार विरोधी प्रबंधक सैयद अनवर शाह कुरैशी ने कहा, 'यह गंभीर अपराध है जहां एक वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी 2018 में एपीएल टी20 में एक हाई-प्रोफाइल घरेलू मैच में भ्रष्टाचार में शामिल है। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के एक साथी को भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ। यह घटना बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 के हाई प्रोफाइल मैच की है।'