- शाहिद अफरीदी कोरेाना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए
- शाहिद अफरीदी ने बताया कि वह गुरुवार से असहज महसूस कर रहे थे
- अफरीदी ने कोरोना वायरस की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना वायरस महामारी के शिकार हो गए हैं। जी हां, शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। अफरीदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसका खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए शाहिद अफरीदी ने अपने फाउंडेशन के जरिये लोगों की खूब मदद की थी।
अफरीदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं गुरुवार से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा है। मैं अपना टेस्ट कराया और दुर्भाग्यवश मैं कोविड पॉजीटिव निकला। जल्दी ठीक होने के लिए दुआओं की जरूरत है, इशांअल्लाह।'
40 साल के अफरीदी कोविड-19 टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने वाले पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले पूर्व ओपनर तौफीक उमर भी टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए थे। खुशी की बात यह है कि तौफीक उमर ठीक होकर लौट चुके हैं।
चैरिटी से की मदद
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अफरीदी ने अपनी फाउंडेशन होप नॉटआउट के जरिये काफी चैरिटी काम किया। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने राशन और जरूरत की अन्य चीजें जरूरतमंदों तक पहुंचाईं। उनके इस भलाई के काम को पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह व हरभजन सिंह से काफी समर्थन भी मिला। हालांकि, बाद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी के कारण युवराज सिंह और हरभजन सिंह से उनके रिश्ते टूट भी गए।
पीसीबी की तारीफ की
बूम-बूम के नाम से मशहूर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तारीफ की थी, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए यूनिस खान को बल्लेबाजी कोच बनाया था। यूनिस के कोचिंग टीम में शामिल होते ही पीसीबी के पास पूर्ण क्रिकेट कोचिंग स्टाफ हो चुका है। अफरीदी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा था, 'यह क्रिकेटर्स का शो है और बेहतर है वो ही इसे चलाएं। जब क्रिकेट या कोचिंग की बात आती है तो सभी गंभीर और दिग्गज व्यक्तिगत प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि ये सभी अपनी जिम्मेदारी सर्वश्रेष्ठ तरीके से पूरी करेंगे।'