- शेन वार्न के निधन से क्रिकेट जगत हुआ स्तब्ध
- दिग्गज क्रिकेटरों ने वॉर्न के निधन पर जताया दुख
- खबरों के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से हुआ शेन वार्न का निधन
Shane Warne Death: दिग्गज क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। ‘फॉक्स स्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू ’ के अनुसार वॉर्न के प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड में निधन हो गया और इसका कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है। बयान के मुताबिक, शेन वार्न अपने आवास पर अचेत पाये गए और मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी।
सहवाग का ट्वीट
वार्न के निधन पर क्रिकेट जगत सन्न रह गया है। तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किए है। भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा है। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वार्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन इसे थाह पाना बहुत मुश्किल है। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।'
रोहित शर्मा बोले- नहीं हो रहा है विश्वास
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे पास यहां लिखने के लिए शब्द नहीं हैं, यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक परम दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। RIP शेन वार्न….अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।' शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उदास, अवाक और पूरी तरह से हैरान। क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय क्षति। मेरे पास कोई शब्द नहीं। आपने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। आपकी आत्मा को शांति मिले शेन वार्न। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना।'
शोएब अख्तर भी स्तब्ध
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा, 'महान स्पिनर शेन वार्न के निधन की खबर सुनकर बहुत स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति'। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'महान शेन वार्न के निधन की स्तब्ध करने वाली खबर अभी सुनी। मैं कितना हैरान और दुखी हूं, यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं। क्या शानदार खिलाड़ी थे। क्या क्रिकेटर रहे।'