- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न का 52 वर्ष की आयु में निधन
- मौत को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे
- अब पूर्व क्रिकेटर की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आई सामने
थाईलैंड पुलिस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) की मौत में किसी तरह की साजिश की संभावना से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Shane Warne's postmortem report) के अनुसार उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वॉर्न के परिवार और ऑस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वॉर्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त जनरल सुराचेत हाकपार्न ने कहा, ‘‘किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं है या सामान गुम होने की रिपोर्ट नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अस्पताल के निदेशक ने कहा है कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है । उनके पिता ने कहा है कि उन्हें छाती में ऐंठन महसूस हो रही थी और छुट्टियों से लौटने के बाद वह मेडिकल चेकअप कराने वाले थे । उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई है, यह हत्या नहीं है।’’
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था । वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत पाये गए थे । अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। थाईलैंड में आस्ट्रेलिया के राजदूत एलेन मैकिनोन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘उनकी इतनी जल्दी और असामयिक मौत से गहरा सदमा लगा है और उनके परिवार ही नहीं बल्कि समूचे क्रिकेट जगत के लिये यह काफी दुखद है।’’
ये भी पढ़ेंः दो रंग की आंखों वाला अनोखा खिलाड़ी, जिसके पास बल्लेबाज को रुलाने के लिए 6 दांव थे
पुलिस ने बयान में कहा कि पोस्टमार्टम जांच की रिपोर्ट अभियोजक कार्यालय में भेज दी जायेगी जो अप्रत्याशित मौत के सिलसिले में आम प्रक्रिया है। वॉर्न के परिवार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उनकी मौत परिवार के लिये कभी न खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरूआत है। उनके पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने लिखा, ‘‘शेन के बिना भविष्य की कल्पना भी नहीं की जा सकती । उसके साथ असंख्य सुखद यादों से शायद हमें इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।’’
उन्होंने कहा कि परिवार ने राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार का अनुरोध मान लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी को पता है कि शेन को विक्टोरियाई और ऑस्ट्रेलियाई होने पर कितना गर्व था।’’ वॉर्न के बेटे जैकसन ने लिखा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से मेरे दिल में जो खालीपन आया है ,उसे कोई भी कभी भर सकेगा। आप सबसे अच्छे पिता और दोस्त थे।’’ अभी यह सूचना नहीं मिली है कि वॉर्न की पार्थिव देह को ऑस्ट्रेलिया कब भेजा जायेगा।