- शोएब अख्तर ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की जमकर तारीफ की
- अख्तर ने कहा कि आसिफ तो वसीम अकरम से भी बड़ा गेंदबाज था
- अख्तर ने दावा किया कि आसिफ का सामना करते समय एबी डिविलियर्स रोने लगा था
कराची: एबी डिविलियर्स सच में रोने लगे थे जब उन्हें पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का सामना करना पड़ा था। इस बात का दावा शोएब अख्तर ने किया है। शोएब अख्तर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में आसिफ को सबसे स्मार्ट क्रिकेटर पाया। उन्होंने आगे कहा कि वीवीएस लक्ष्मण भी आसिफ के सामने अपनी असमर्थता जाहिर कर चुके हैं।
शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा, 'वसीम अकरम से भी बड़ा, जिसको मैंने गेंदबाजी करते देखा है, वो मोहम्मद आसिफ है। मैंने असल में आसिफ का सामना करते समय बल्लेबाजों को रोते हुए देखा है। लक्ष्मण ने एक बार कहा था- इसका सामना मैं कैसे कर सकता हूं। एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान एबी डिविलियर्स तो सच में रोने लगा था।'
अपने समय के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक आसिफ का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में करियर छोटा रहा। 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल होने के कारण आसिफ पर आईसीसी ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। 38 साल के मोहम्मद आसिफ ने अपने समय में शोएब अख्तर के साथ शानदार साझेदारी बनाई थी।
जसप्रीत बुमराह हैं आज के सबसे स्मार्ट गेंदबाज: अख्तर
शोएब अख्तर ने साथ ही कहा कि मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह सबसे स्मार्ट तेज गेंदबाज हैं। अख्तर ने कहा, 'मगर मुझे लगता है कि आसिफ के बाद बुमराह इस समय सबसे स्मार्ट तेज गेंदबाज है। लोगों को टेस्ट क्रिकेट में उसकी फिटनेस को लेकर शक था, मैंने भी उसे नजदीक से देखा। उसके पास तेज बाउंसर है, वो बीट करता है, और शानदार गेंदबाज है।'
आसिफ का खुलासा
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का दावा है कि कुछ पाकिस्तानी गेंदबाज जो 17-18 होने का दावा करते हैं, असल में वो 27-28 साल के होते हैं। मोहम्मद आसिफ ने कामरान अकमल के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, 'और उनकी उम्र बड़ी होती है। पेपर पर 17-18 साल उम्र लिखी होती है, लेकिन असल में वो 27-28 साल के होते हैं क्योंकि उनके पास 20-25 ओवर डालने की लचक नहीं है। उन्हें नहीं पता कि शरीर को कैसे मोड़ना है। वो कड़े हो जाते हैं। वो 5-6 ओवर करने के बाद मैदान में खड़े रहने लायक नहीं रहते।'