- विराट कोहली ने 16 जनवरी को टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया गया था
- शोएब अख्तर ने बताा कि क्यों विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया
मस्कट: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में विराट कोहली के असफल प्रदर्शन ने सभी प्रारूपों से उनके कप्तानी छोड़ने का रास्ता बनाया। कोहली ने खुलासा किया था कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से बर्खास्त किया गया और रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-2 की हार के बाद कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से भी कप्तानी छोड़ दी।
कोहली अब सभी प्रारूपों में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने समझाया कि आखिर क्यों विराट कोहली ने सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ी। अख्तर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'विराट कोहली के लिए टाइट सिनेरियो था। मैं दुबई में था और मुझे पता था कि अगर उसने टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता तो उसके लिए बड़ी दिक्कत होगी और ऐसा ही हुआ। कोहली के खिलाफ लॉबी बनगई और उसके खिलाफ लोग हो गए और यही कारण है कि उसने कप्तानी छोड़ दी।'
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से शिकस्त मिली थी, जिसके चलते वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। अख्तर ने हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वो मुश्किल समय से उबर जाएगा। अख्तर ने कहा, 'जो भी स्टार स्टेटस का आनंद उठाता है, उसे हमेशा दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। अनुष्का बहुत अच्छी है और विराट शानदार व्यक्ति हैं। कोहली को बस बहादुर बनने की जरूरत है और किसी चीज से घबराना नहीं चाहिए। पूरा देश उसे प्यार करता है। अभी उसका कड़ा समय चल रहा है और उसे मजबूती से इससे निकलने की जरूरत है।'
कोहली को अपना मूल्य बढ़ाने की जरूरत: अख्तर
विराट कोहली अब भारतीय टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज बनकर खेल रहे हैं और अख्तर का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान को सभी प्रारूपों में अपना मूल्य बढ़ाने की जरूरत है। भारतीय रन मशीन ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में जमाया था। अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली अब कप्तानी छोड़ चुके हैं तो उन्हें अपने क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए। वो शानदार हैं और उन्हें यह पता होना चाहिए। उन्हें अपना मूल्य बढ़ाने की जरूरत है। उन्हें पता होना चाहिए कि वह अपनी कड़वाहट के कारण बंधे हुए नही रह सकते हैं। उन्हें लोगों को भूलना और माफ करना होगा और बेहतर व्यक्ति बनना होगा।'
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कोहली का इस बारे में भी समर्थन किया कि वो सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जमाया था। अख्तर ने कहा, 'अगर कोहली अगले पांच-छह महीने अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे कप्तानी छोड़ने की खुशी होगी और वो खुद से कहेगा कि 120 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा सकता है। उसके अगले 50 शतक तो इसलिए आएंगे क्योंकि उसमें अब जो गुस्सा है। यह गुस्सा लोगों को नहीं दिखेगा बल्कि उसकी बल्लेबाजी में दिखेगा।'