- शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह के भविष्य पर दिया बड़ा बयान
- अख्तर ने कहा कि बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक नहीं खेल सकेंगे
- शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सवाल खड़े किए हैं
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने युवा भारतीय तेज गेंदबाज की फिटनेस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह लंबे समय तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नहीं खेल पाएगा। बुमराह ने पिछले कुछ सालों में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की है और वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं। हालांकि, पिछले साल बुमराह चोटों से घिरे रहे।
जसप्रीत बुमराह ने 2019 में ज्यादातर समय मैदान से बाहर बिताया और इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की। शोएब अख्तर ने पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा से उनके शो आकाश वाणी पर बात करते हुए कहा, 'बुमराह का एक्शन बहुत अलग है। वह क्रिकेट के तीनों प्रारूप में नहीं खेल सकता।'
चोटों से परेशान रहे जसप्रीत बुमराह
भारत को 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने आप को स्थापित किया है। वह अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले उन्हें स्ट्रेस फैक्चर हुआ था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहे और फिर न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी की, जहां वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए।
अख्तर ने फिटनेस पर दागे सवाल
शोएब अख्तर ने पूछा, 'यह जसप्रीत बुमराह की बहादुरी है कि उसने टेस्ट मैचों में अपनी शैली दर्शायी। वो कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है और काफी केंद्रित है। उसे पता है कि कहां उसे जाना है। मगर क्या उसकी पीठ उसका साथ देगी?' पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि जसप्रीत बुमराह को यह चोट तो काफी पहले लग जाना चाहिए थी। उन्होंने कहा, 'कब तक उसकी पीठ इतना भार उठाती। उसे कभी तो टूटना ही था। उसके चोटिल होने से पहले मैंने बुमराह के मैच देखे। मैंने अपने दोस्तों को कहा कि उसकी पीठ में चोट लगी है।'
जसप्रीत बुमराह ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 68, 104 और 59 विकेट चटकाए हैं। अब आईपीएल 2020 में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे, जहां उनकी कोशिश फ्रेंचाइजी को पांचवीं बार चैंपियन बनाने पर होगी।