लाइव टीवी

14 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी दक्षिण अफ्रीका की टीम, टेस्ट और टी20 सीरीज शेड्यूल का हुआ ऐलान

Updated Dec 09, 2020 | 16:44 IST

South Africa tour to Pakistan in 2021: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार साल 2007 में पाकिस्तान में मैच खेला था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऐलान किया है कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी। दक्षिण अफ्रीका 16 साल बाद पाकिस्तान जाएगी। बता दें कि साल 2007 के बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। अफ्रीकी टीम साल 2021 जनवरी में पाकिस्तान जाएगी और जहां वो दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका 16 जनवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी। मेहमान टीम दौरे पर 26 जनवरी से 14 फरवरी तक तीन स्थानों (कराची, रावलपिंडी, लाहौर) पर मुकाबले खेलेगी।

टेस्ट सीरीज आईसीसी चैंपियनशिप का हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तन के दरमियान टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में जबकि तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था। अफ्रीफी टीम ने तब कराची टेस्ट 160 रन से जीतकर सीरीज पर 1-0 कब्जा जमाया था। इसके बाद 2010 और 2013 की सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई थी। मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका से पहले इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के दौरे पर  जाने की घोषणा की थी। इंग्लैंड अक्टूबर, 2021 में पाकिस्तान आएगी और दोनों टीमों के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

ये है दोनों टीमों का पूरा शेड्यूल

26-30 जनवरी - पहला टेस्ट, कराची
04-08 फरवरी - दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी
11 फरवरी      - पहला टी20, लाहौर
13 फरवरी      - दूसरा टी 20 आई, लाहौर
14 फरवरी      - तीसरा टी 20 आई, लाहौर

दोनों बोर्ड ने सीरीज को के लेकर क्या कहा

क्रिकबज ने सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ के हवाले से लिखा, 'यह देखना संतोषजनक है कि कई देश पाकिस्तान लौट रहे हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका उन देशों में गिने जाने से खुश है। मैंने एक बार से ज्यादा पाकिस्तान का दौरा किया है और मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि पाकिस्तान के लोग क्रिकेट को लेकर कितने जुनूनी हैं।' वहीं, इस सीरीज पर पीसीबी के निदेशक जाकिर खान ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाले सीरीज पाकिस्तान में क्रिकेट की पूर्ण बहाली की प्रक्रिया को पूरा करेगी जो 2015 से शुरू हुई थी। इस प्रक्रिया को हालांकि 2019-20 सीजन में सही मुकाम मिला जब पाकिस्तान ने श्रीलंका, बांग्लादेश, मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब की मेजबानी की, साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की भी।'
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल