- दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका तीसरा टी20 मुकाबला
- दोनों टीमों का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा
- दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है
South Africa vs Sri Lanka (SA vs SL) 3rd T20 Predicted Playing 11, Squad: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त बना रखी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 28 जबकि दूसरा टी20 9 विकेट से अपने नाम किया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम जहां सूपड़ा साफ करने के इराद से उतरेगी वहीं श्रीलंका जीत के साथ समाप्त करने की फिराक में होगी। बता दें कि श्रीलंका ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीक को 2-1 से शिकस्त दी थी।
केशव महाराज की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को दूसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था। मेहमान स्पिनरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया था और पूरी टीम को 103 रन पर सिमट गई। एडेन मार्कराम और तबरेज शम्सी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। ब्योर्न फोर्टुइन ने दो और महाराज ने एक विकेट अपनी झोली में डाला था। दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर अपने स्पिनरों से दमदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी। दूसरी ओर, श्रीलंका तीसरे टी20 में अपने बल्लेबाजों से बेहतर खेलने की आशान करेगी ताकि मुकाबला कड़ा हो सके।
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका तीसरे 20 के लिए ड्रीम 11 टीम:
हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक (कप्तान), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, एडेन मार्कराम (उपकप्तान), डेविड मिलर, चरिथ असलांका, वनिन्दु हसरंगा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कागिसो रबाडा।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, अकिला धनंजय।
दोनों का पूरा स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका: केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, सिसांडा मागला, एडेन मार्कराम, वियान मुलडर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स , एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, हेनरिक क्लासेन।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, मिनोड भानुका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रेमा, लाहिरु कुमारा, लाहिरु मदुशंका, पुलिना थरंगा, महेश थीक्षाना।