लाइव टीवी

कोविड-19: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शुरू किया अभ्‍यास, कर डाली बड़ी मांग

sri lanka cricket team
Updated Jun 02, 2020 | 00:30 IST

Sri Lanka cricketers coronavirus: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अभ्‍यास शुरू कर दिया है। श्रीलंकाई कप्‍तान ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के इरादे से उनकी टीम ने अभ्‍यास शुरू किया।

Loading ...
sri lanka cricket teamsri lanka cricket team
श्रीलंका क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कोरोना वायरस महामारी के बीच अभ्‍यास शुरू किया
  • दिमुथ करुणारत्‍ने ने कहा कि वो चाहते हैं कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो
  • श्रीलंका टीम के खिलाड़‍ियों ने पहले दिन अपनी फिटनेस पर ध्‍यान दिया

कोलंबो: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद में सोमवार से अभ्यास शुरू कर दिया, जिसमें पहले दिन फिटनेस पर ध्यान दिया गया जबकि मंगलवार से टीम मैदानी अभ्यास भी करेगी। कोविड-19 महामारी के कारण श्रीलंका में मार्च से क्रिकेट ठप्प पड़ा हुआ है। तब इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर आई थी, लेकिन वह दौरे के शुरू में ही स्वदेश लौट गई थी। यह सीरीज अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी है।

यहां एक होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीलंका के 13 खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया। उनका यह अभ्यास शिविर 12 दिन तक चलेगा, जिसमें फिटनेस ड्रिल के साथ मैदानी अभ्यास भी शामिल है। पहले दिन के अभ्यास के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहती है और इसलिए उसने अभ्यास शुरू किया।

इंटरनेशनल क्रिकेट की हो वापसी

दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह अभ्यास करने तथा फिटनेस और कौशल के स्तर पर पुरानी लय में लौटने का समय है। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी चाहते हैं और इसलिए हमने अभ्यास शुरू किया है।' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के अनुसार श्रीलंका को जून –जुलाई में दक्षिण अफ्रीका और भारत से तीन-तीन वनडे की सीरीज खेलनी थी। उसे अगस्त में तीन टेस्ट मैचों के लिये बांग्लादेश की मेजबानी करनी है। ये तीनों मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं।

ज्‍यादा गेंदबाज हुए शामिल

जिन खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया है, उनमें अधिकतर गेंदबाज शामिल हैं। इनमें सुरंगा लकमल, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, विश्‍वा फर्नांडो, इसुरू उदाना, लेसिथ एमबुलडेनिया, लक्षण संदाकन, दानुश शनाका और नुवान प्रदीप शामिल हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि इन खिलाड़ियों को निजी कारणों से होटल या अभ्यास स्थल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रीलंका में अभी तक कोविड-19 से 1,633 लोग संक्रमित पाये गये हैं जिनमें से 11 की मौत हुई है।

भारत के खिलाफ सीरीज तय नहीं

बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के कारण भविष्‍य में होने वाले दौरों पर कोई राय देने से इंकार कर दिया है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए आगामी कार्यक्रम श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का दौरा है। इस पर अभी सफाई नहीं मिली है कि कार्यक्रम के अनुसार दोनों सीरीज आयोजित हो सकेगी या नहीं। बीसीसीआई ने इस पर कोई बयान देने से इंकार कर दिया है क्‍योंकि कोविड-19 के कारण दुनियाभर में स्थिति हर पल बदलती जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल