- इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 0-4 से शिकस्त मिली
- रूट और सिल्वरवुड की जमकर आलोचना हो रही है
- तेज गेंदबाज ब्रॉड ने दोनों का समर्थन किया है
लंदन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रविवार को एशेज में 4-0 से शिकस्त के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का समर्थन किया है। ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक एशेज के परिणाम के बाद से, आलोचकों ने रूट और सिल्वरवुड को बर्खास्त करने की मांग की है, ताकि रेड-बॉल क्रिकेट के लिए इंग्लैंड टीम में पूरी तरह से सुधार किया जा सके।
ब्रॉड ने रविवार को डेली मेल में लिखा, 'एशेज श्रृंखला हार के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम के नेतृत्व में बदलाव करने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि चीजों को संदर्भ में रखना महत्वपूर्ण है। पिछले दो साल किसी भी कोच और कप्तान के लिए कठिन रहे हैं। वहीं, हमने टेस्ट क्रिकेट में बेहतर किया है।'
यह भी पढ़ें: क्या आईपीएल की वजह से एशेज सीरीज हार गई इंग्लैंड की टीम, पीटरसन ने दिया करारा जवाब
152 टेस्ट खेलने वाले ब्रॉड ने कहा, 'हमने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अपने खिलाड़ियों को काफी आराम दिया है। हमने 15 टेस्ट में कई खिलाड़ियों का बदलाव किया, इसलिए कप्तान जो रूट और क्रिस सिल्वरवुड दोनों के लिए प्लेइंग इलेवन या कोचिंग स्टाफ में कोई निरंतरता प्राप्त करना अविश्वसनीय रूप से कठिन रहा है और इससे उनको वह नहीं मिला, जो वह चाहते थे। मैं उन दोनों का समर्थन करता हूं।'
एशेज में शर्मनाक 4-0 से हार के बारे में बात करते हुए ब्रॉड ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले हमने अच्छा नहीं खेला। वह एक बेहतरीन टीम है और उनके पास काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया में जीत के लिए आपको अपनी इंग्लैंड टीम की पूरी तरह से सर्वश्रेष्ठ होने की आवश्यकता है।'