- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, पांचवां दिन
- स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा नया इतिहास, लिया टेस्ट क्रिकेट में 500वां विकेट
- टेस्ट क्रिकेट के खास क्लब में शामिल हुए ब्रॉड, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Stuart Broad takes 500th Test wicket: आज से 13 साल पहले जिस युवा इंग्लिश खिलाड़ी के खिलाफ टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने छह गेंदों पर छह छक्के जड़े थे, अब उसने लंबा सफर तय कर लिया है। आज वो स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं और मंगलवार को उन्होंने अपना 500वां टेस्ट विकेट लेकर नया इतिहास भी रच दिया और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मंगलवार को मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन पारी का तीसरा विकेट झटका और इतिहास रच दिया। क्रेग ब्रेथवेट को आउट करते ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल किया। अब उन्होंने 140 टेस्ट मैचों में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं और जेम्स एंडरसन (589 विकेट) के बाद वो इंग्लैंड टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भी हैं।
ऐसा करने वाला सातवां खिलाड़ी, खास क्लब में शामिल
इसके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 500वां विकेट लेकर एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इस खास क्लब में उनसे पहले सिर्फ छह खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने 500 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार किया था। अब वो दुनिया के सातवें व इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ये है उन 7 खिलाड़ियों की लिस्ट..
1. मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) - 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट
3. अनिल कुंबले (भारत) - 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट
4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 153 टेस्ट मैचों में 589 विकेट*
5. ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट
6. कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट
7. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 140 टेस्ट मैचों में 500 विकेट*
कुछ और दिलचस्प आंकड़े
- 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज बने।
- इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा समय लिया- 140 टेस्ट मैच
- सबसे कम गेंदों में 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक पहुंचने में तीसरे नंबर पर। ब्रॉड ने 28430 गेंदों का सहारा लिया।
- करियर में पहली बार औसत 28 से नीचे रहा
- जेम्स एंडरसन और ब्रॉड के 500वें विकेट में एक इत्तेफाक रहा। दोनों ने क्रेग ब्रेथवेट को अपना 500वां शिकार बनाया।