- सूर्यकुमार यादव के हाथों में आई मुंबई की कमान
- सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं बना पाए अर्जुन तेंदुलकर
- अपने सभी मुकाबले मुंबई में ही खेलेगी मुंबई की टीम
मुंबई: विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सत्र शुरु करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की। सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दूबे जैसे नियमित खिलाड़ी भी हैं।
धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी पर होगा। एमसीए ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ियों को 29 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में पहुचने समय कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण में नेगेटिव होने की रिपोर्ट देनी होगी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भारतीय घरेलू सत्र का आगाज होगा और घरेलू क्रिकेट की बड़ी टीम मुंबई अपने सभी मुकाबले इसी शहर में खेलेगी।
मुंबई की टीम इस प्रकार है:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख।