- सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए
- सुशांत सिंह राजपूत की असामायिक मौत ने पूरे देश में शोक की लहर फैला दी
- शोएब अख्तर ने याद किया कि 2016 में सुशांत सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को मलाल है कि वह सुशांत सिंह राजपूत से बातचीत नहीं कर पाए। दोनों की आखिरी मुलाकात 2016 में मुंबई में हुई थी। अख्तर तब भारत से जा रहे थे और सुशांत सिंह मुंबई के होटल में आ रहे थे। अख्तर ने कहा कि तब सुशांत उन्हें विश्वास से भरे हुए नजर नहीं आए। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर का मानना है कि उन्हें एक्टर को रोककर उससे जिंदगी और अनुभवों के बारे में बात कर लेना चाहिए था।
14 जून को सुशांत का देहांत हो गया। बॉलीवुड एक्टर ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या की। 34 साल के सुशांत की असमय मौत ने देशभर में शोक की लहर फैला दी। उनके फैंस व शुभचिंतकों ने इस पर शोक व्यक्त किया। कई क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया के जरिये हमेशा मुस्कुराने वाले एक्टर को श्रद्धांजलि दी।
अख्तर को रह गया मलाल
सुशांत सिंह राजपूत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बायोपिक में काम करके काफी वाहवाही लूटी थी। बहरहाल, मुंबई में अपने समय को याद करते हुए अख्तर ने स्वीकार किया कि उन्हें सुशांत से अपने तरीके से बात कर लेनी चाहिए थी ताकि जिंदगी को बड़े नजरिये से देखने में मदद कर पाते। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, '2016 में मैं सुशांत से मुंबई में ओलिव में मिला था जब मैं भारत से लौटने वाला था। ईमानदारी से कहूं तो वो उस समय विश्वास से भरा हुआ नजर नहीं आ रहा था। वो मेरे पास से अपना सिर झुकाए हुए गया जब मेरे दोस्त ने बताया कि वो धोनी की फिल्म कर रहा है।'
अख्तर ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि उसकी एक्टिंग अब देखनी चाहिए। वो विनम्र पृष्ठभूमि से आया और अच्छी फिल्म नाई। फिल्म भी काफी सफल हुई, लेकिन मुझे अफसोस है कि उसे तब रोककर उसकी जिंदगी के बारे में बात नहीं की। मैं अपनी जिंदगी के अनुभव उनसे बाट सकता था। शायद मैं उससे उस तरह बात कर पाता और उसे जिंदगी जीने का विशाल तरीका बता पाता। मगर मुझे उससे बात नहीं करने का मलाल रह गया।'
नेपोटिज्म पर अख्तर की राय
अख्तर ने सलमान खान और अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि बिना किसी सबूत के किसी पर इल्जाम लगाना गलत है। 444 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले अख्तर ने कहा कि किसी के लिए भी अपनी जिंदगी खत्म कर लेना विकल्प नहीं हो सका। उनका मानना है कि जो भी मुसीबत में है या डिप्रेशन से लड़ रहा है तो उसे अन्य लोगों से बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए।
अख्तर ने कहा, 'अपनी जिंदगी खत्म कर लेना कभी विकल्प नहीं हो सकता। मुश्किलें जिंदगी में हमेशा रहती हैं, लेकिन जब आपको पता हो कि दिक्कत है तो उसे लोगों को बताना चाहिए। दीपिका पादुकोण ने अपने ब्रेकअप के बाद कहा था कि वो चिढ़चिढ़ेपन से जूझ रही हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। मेरे ख्याल से सुशांत को भी जरूरत थी।'