- टी20 विश्व कप मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज
- टी20 विश्व कप मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम
- टी20 विश्व कप मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-5 में भारतीय एक बल्लेबाज शामिल
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2021 की शुरूआत 17 अक्टूबर को होगी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि टी20 प्रारूप के हिसाब से बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलेगा। टी20 विश्व कप में कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसके साथ-साथ टी20 विश्व कप में कई बल्लेबाजों ने भी अपनी तूफानी पारी से काफी प्रभावित किया है। ये ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने एक पारी में खूब छक्के जमाए। आज हम आपको ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप के मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाए।
चलिए बताते हैं कि कौन है एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
क्रिस गेल - वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने 16 मार्च 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ केवल 48 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 5 चौके जबकि 11 छक्के जड़े थे। किसी बल्लेबाज द्वारा टी20 विश्व कप मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का यह रिकॉर्ड है। गेल के शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 11 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मैच जीता था। बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 183/4 का स्कोर बनाया।
क्रिस गेल - जी हां, एक बार फिर क्रिस गेल का नाम आपको यहां देखने को मिला। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 2007 वर्ल्ड टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 57 गेंदों में 117 रन बनाए थे। यह पारी उन्होंने 11 सितंबर 2007 को खेली थी। इस दौरान गेल ने 7 चौके जबकि 10 छक्के जड़े थे। गेल का टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड यह था, जिसे 2016 में उन्होंने बेहतर किया। हालांकि, गेल के शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम जीत नहीं दर्ज कर पाई थीं। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 205/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 14 गेंदें शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
युवराज सिंह - युवराज सिंह की इस पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है। युवराज सिंह टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। युवी ने इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 16 गेंदों में 58 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और सात छक्के जड़े थे। यह पारी युवी ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेली थी। युवी ने केवल 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जो अब भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड के रूप में काबिज है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। भारत ने 18 रन से मैच जीता था।
डेविड वॉर्नर- ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। वॉर्नर ने 7 मई 2010 को भारत के खिलाफ ब्रिजटाउन में 42 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 184/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारत 17.4 ओवर में 135 रन पर सिमट गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से मैच जीता था।
क्रिस गेल - ये देखिए एक बार फिर क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में आया। गेल एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में पांचवें स्थान पर भी काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 मई 2010 को ब्रिजटाउन में भारत के खिलाफ 66 गेंदों में 5 चौके और सात छक्के की मदद से 98 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 169/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। विंडीज टीम ने 14 रन से मैच जीता था।