- अंडर-19 एशिया कप
- भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल
- भारत ने धमाकेदार जीत अपने नाम की
शारजाह: शेख राशिद की 90 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज की। राशिद की 108 गेंद में तीन चौके और एक छक्का जड़ित संयमित पारी से भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 38.2 ओवर में 140 रन पर समेटकर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने दुबई में खेले गये एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 22 रन से हराया।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद अंगकृष रघुवंशी (16) और हरनूर सिंह (15) क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आठवें ओवर में हरनूर के पवेलियन लैटने के बाद क्रीज पर उतरे राशिद ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा। इस दौरान उन्हें कप्तान यश ढूल (26) और राज बावा (23) का साथ मिला लेकिन ये दोनों भी सलामी बल्लेबाजों की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। आखिरी ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों राजवर्धन हंगरगेकर (सात गेंद में 16 रन) और विक्की ओस्तवाल (18 गेंद में नाबाद 28 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर को 240 के पार पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी, अब वर्ल्ड कप में संभालेगा टीम इंडिया की कमान
रकीबुल हसन बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते समय बांग्लादेश ने पहले पांच ओवर में 31 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कस दिया और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही। उसके लिए अरिफुल इस्लाम ने 42 और सलामी बल्लेबाज महफिजुल इस्लाम ने 26 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए हंगरगेकर, रवि कुमार, बावा, ओस्तवाल ने दो-दो जबकि निशांत सिद्धू और कुशल तांबे ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 70 रन पर आठ विकेट गंवाने के बाद नौवें और 10वें और 11वें क्रम के बल्लेबाजों यशिरू रोड्रिगो (नाबाद 31), मथीशा पथिराना (31) और त्रिवीन मैथ्यू (12) की उपयोगी पारियों से 44.5 ओवर में 147 रन बनाये। टीम ने इसके बाद पाकिस्तान को 49.3 ओवर में 125 पर आउट कर दिया। टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को दुबई में खेला जायेगा।