- भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज के दूसरे टी20 में दी 8 रन के करीबी अंतर से मात
- यह टीम इंडिया की अंतरराष्ट्रीय टी20 में है 100वीं जीत
- भारत बना पाकिस्तान के बाद 100 टी20 मैचों में जीत दर्ज करने वाला दूसरा देश
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 8 रन के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज करते ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करा लिया। टीम इंडिया पाकिस्तान के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 या उससे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। भारतीय टीम ने ये उपलब्धि अपना 155वां मैच खेलते हुए हासिल की।
पाकिस्तान ने जीते हैं सबसे ज्यादा 118 मैच
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पहले पायदान पर काबिज पाकिस्तानी टीम ने अबतक खेले 189 मैच में से 118 में जीत हासिल की है। इस दौरान उसे 66 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 5 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। पाकिस्तानी टीम 62.4 प्रतिशत मैच जीतने में सफल हुई है।
भारत का पाकिस्तान से बेहतर है जीत प्रतिशत
वहीं टीम इंडिया को अबतक खेले 155 मुकाबलों में 100 में जीत हासिल करने के अलावा 51 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है जबकि 4 मैच बगैर किसी मुकाबले के समाप्त हुए। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से बेहतर 64.5 प्रतिशत रहा है।
तीसरे पायदान पर है दक्षिण अफ्रीका
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान और भारत के बाद तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है जिसने 147 मैच में से 86 में जीत हासिल की है। वहीं चौथे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के खाते में 157 मैच में 83 और न्यूजीलैंड के खाते में 160 मैच में 76 जीत गई है।