- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच
- भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर सीरीज जीती
- वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने हार के बाद दिया ये बयान
कोलकाता: वेस्टइंडीज को शुक्रवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के हाथों 8 रन की शिकस्त झेलने को मिली। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 186/5 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 178/3 का स्कोर बना सकी। इसी के साथ भारत ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारत ने पहला मुकाबला 6 विकेट से जीता था। अब दोनों के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल (68*) और निकोलस पूरन (62) ने शानदार पारियों खेली और मुकाबला बेहद रोमांचक बना दिया। हालांकि, अंतिम समय में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करके पासा पलट दिया। भारत के हाथों टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम प्रगति कार्य पर है। मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, 'रोवमैन पॉवेल का प्रदर्शन शानदार रहा। निकोलस पूरन के साथ उसकी साझेदारी ने हमें लगभग जीत दिला दी थी। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं।'
कैरेबियाई कप्तान ने आगे कहा, 'गेंद अच्छी तरह स्विंग हो रही थी और भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं। आपको गेंदबाजों को उनका जरूरी श्रेय देना होगा। पहले मैच में आप कह सकते थे कि मिडिल ओवर्स में हमारा प्रदर्शन धीमा था, लेकिन हमने इसमें सुधार किया। हम यह नहीं कह सकते कि बल्लेबाजों के कारण मैच से बाहर हुए। हम इसे अलग तरीके से देख सकते हैं कि कैसे वो 8 रन बना पाते। हमारा कार्य प्रगति पर है।'
दबाव में हम सफल हुए: रोहित शर्मा
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आप जब भी इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं तो थोड़ा डर हमेशा होता है। उन्होंने कहा, 'आप हमेशा डरे होते हो जब इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हो। अंत में शानदार समापन रहा। शुरूआत से ही जानते थे कि मुकाबला आसान नहीं होगा। मगर मुझै गर्व है कि हमने अपनी योजनाओं को दबाव में क्रियान्वयन किया। जब भुवनेश्वर गेंदबाजी कर रहे थे तब बहुत मुश्किल समय था। यहां अनुभव काम आया। भुवी सालों से यह काम करता आ रहा है और हमें उस पर बहुत विश्वास था।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'जिस तरह विराट कोहली ने पारी की शुरूआत की, उससे हम पर से दबाव हट गया। यह बहुत महत्वपूर्ण पारी थी। फिर पंत और अय्यर ने शानदार तरीके से पारी का अंत किया। अय्यर की ऐसी परिपक्वता देखकर बहुत सुकून मिला। वो विश्वास से भरे हुए थे और अंत में उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें ओवर देना चाहता हूं। हमारी फील्डिंग थोड़ी धीमी रही, जिससे थोड़ा निराश हूं। मगर हम वो कैच ले लेते तो और बेहतर प्रदर्शन कर पाते। हम आगे चलकर इन गलतियों को कम करने की कोशिश करेंगे।'