न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। फाइनल में दूसरी टीम कौन होगी, यह भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद चलेगा। चार मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबा के मोटेरा स्टेडियम में शुरू होने वाला है, जिसे दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेंगी ताकि चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदारी और मजबूत हो सके। यह डे-नाइट टेस्ट होगा।
'टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करे'
हालांकि, मैच से पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को सलाह दी है कि उसे चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। गौतम गंभीर ने एएनआई से कहा, 'हर टेस्ट मैच महत्वपूर्ण होता है, किसी को भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। टीम इंडिया को पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा टेस्ट मैच होगा।'
गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बहुत दूर है और टीम सिर्फ सही प्रक्रिया का पालन करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रोहित ने कहा, 'हां, बेशक हम क्वालीफाई करना चाहते हैं, हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत है। जब हम खेल रहे हों तो हमारा ध्यान सिर्फ इस पर होना चाहिए कि हमें जीतने के लिए क्या करना है।'
भारत को फाइनल के लिए एक मैच जीतना होगा
उन्होंने कहा, 'फाइनल में पहुंचने से पहले हमें कुछ छोटे कदम उठाने की जरूरत है। अब भी इसके लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। यह महत्वपूर्ण है कि हम वर्तमान पर रहें और अपने काम पर ध्यान दें।' बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का स्थान दांव पर लगा होने के कारण मौजूदा सीरीज भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए काफी महत्व रखती है। भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम एक और मैच जीतना होगा और एक ड्रॉ कराना होगा जबकि इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे।