- भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट - ओवल क्रिकेट ग्राउंड
- भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की यादगार जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
- भारत की जीत के 5 हीरो, सबसे खास रहा शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को ओवल क्रिकेट ग्राउंड (लंदन) पर खेले गए टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में करारी मात दे दी। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम दिन चौथी पारी में इंग्लिश टीम को समेटा और यादगार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। यानी अब टीम इंडिया यहां से सीरीज गंवा नहीं सकती। इंग्लैंड की टीम या तो अंतिम टेस्ट हारकर या ड्रॉ कराते हुए सीरीज गंवा देगी, या उसने जीत दर्ज की तब भी सीरीज ड्रॉ होगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में किसी एक खिलाड़ी का नहीं बल्कि पांच दिन तक चले इस रोमांचक मैच में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा। इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके प्रदर्शन ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेलने का काम किया। आइए आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो टॉप-5 खिलाड़ी जिनके दम पर भारत ने इस यादगार जीत को हासिल किया है।
शार्दुल ठाकुर
भारतीय गेंदबाज के रूप में मशहूर शार्दुल ठाकुर ने इस मैच से अपने नाम के साथ ऑलराउंडर भी अच्छी तरह से जोड़ लिया है। मैच की पहली पारी में धुआंधार 57 रन बनाए और इंग्लैंड का 1 विकेट झटका। जबकि दूसरी पारी में फिर से धुआंधार 60 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी झटके।
रोहित शर्मा
पहली पारी में जब भारतीय टीम 290 रन पर सिमटी तब रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के इस हिटमैन ने धमाकेदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 127 रनों की यादगार पारी खेली। ये विदेशी जमीन पर उनका पहला टेस्ट शतक था। ये उन्हीं की पारी थी जिसके दम पर भारती टीम 466 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
उमेश यादव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बेशक इस मैच में ज्यादा विकेट नहीं हासिल किए लेकिन उन्होंने मैच में अहम विकेट लिए और जबरदस्त दबाव बनाया। टेस्ट टीम में वापसी करते हुए उमेश यादव ने इंग्लैंड की पहली पारी में 19 ओवर में 76 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके जिसमें डेविड मलान और कप्तान जो रूट के विकेट भी शामिल थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 60 रन देकर 3 विकेट झटके।
विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच की पहली पारी में जब टीम इंडिया अपने शुरुआती तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी तब 96 गेंद में 50 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और इस बार 44 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।
रिषभ पंत
पांचवें स्थान के लिए जसप्रीत बुमराह, चेतेश्व पुजारा और रिषभ पंत में से तीनों ही मैच विनर के रूप में पहचान पाने के हकदार हैं। पुजारा ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा, जबकि बुमराह ने दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए। लेकिन रिषभ पंत यहां बाजी मारते दिख रहे हैं क्योंकि उन्होंने दूसरी पारी में 106 गेंदें खेलते हुए 50 रन की पारी खेली, वहीं मैच में 3 कैच और 2 रन आउट को भी अंजाम दिया।