लाइव टीवी

Most runs in T20 World Cup: जानिए टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी है रनों का शहंशाह?

Updated Aug 31, 2021 | 07:05 IST

जानिए किन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन। टॉप 6 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है दो भारतीय प्लेयर्स के भी नाम।

Loading ...
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मुख्य बातें
  • टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में एक खिलाड़ी बना सका है 1 हजार से ज्यादा रन
  • टॉप 6 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में 4 हैं एशियाई बल्लेबाज
  • विराट कोहली केवल तीन वर्ल्ड कप खेलकर हुए हैं टॉप सिक्स बल्लेबाजों में शुमार

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है। कोरोना संकट की वजह से बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी ओमान और यूएई में कर रहा है। 

फैन्स के लिए टी20 क्रिकेट का मतलब रनों की बारिश होता है। जहां खिलाड़ी ताबड़तोड़ चौके-छक्के जड़कर रनों का अंबार लगाते हैं। ऐसे में आज हम पिछले छह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।

महेला जयवर्धने 
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। जयवर्धने ने साल 2007 से साल 2014 में बांग्लादेश में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप खेले कुल 31 मैच की 31 पारी में 39.07 की औसत से कुल 1016 रन बनाए थे। वो टी20 वर्ल्डकप इतिहास में 1 हजार रन के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज हैं। 

क्रिस गेल: 
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का बल्ला टी20 क्रिकेट में जमकर आग उगलता है। दो बार की चैंपियन टीम के सदस्य रहे गेल टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 28 मैच की     पारियों में 40 की औसत से 920 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 

तिलकरत्ने दिलशान:
श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान का बल्ला भी टी20 वर्ल्डकप में खूब चला। उन्होंने 2007 से 2016 के बीच खेले 6 वर्ल्ड कप के दौरान खेले 35 मैच की 34 पारियों में 30.93 की औसत से 897 रन बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज हैं।

विराट कोहली: 
रन मशीन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 2012 में भाग लिया था। तब से लेकर अबतक तीन बार विश्वकप में भाग ले चुके विराट ने 16 मैच में ही अपने नाम  777 रन कर लिए। वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं। 

एबी डिविलियर्स:
मिस्टर 360 ड्रिग्री के नाम से विख्यात द. अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को उनके आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज और इनोवेटिव शॉट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2007 से 2016 तक द. अफ्रीका की ओर से 6 बार टी20 विश्व कप में शिरकत की और इस दौरान 30 मैच की 29 पारियों में 29.87 की औसत से 717 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े। वो टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवे स्थान पर हैं। 

रोहित शर्मा:
हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे थे। उन्होंने तब से लेकर साल 2016 तक 6 बार टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान खेले 28 मैच की 25 पारियों में 39.58 की औसत से 673 रन बनाए। वो फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे पायदान पर हैं। 
 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल