- भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
- तीन टेस्टऔर इतन ही वनडे मैच खेले जाएंगे
- कोहली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं
भारतीय टीम को जल्द दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना, जहां उसे तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत की टेस्ट की अगुवाई विराट कोहली करेंगे जबकि वनडे में भारत की कमान रोहित शर्मा के पास होगी। कोहली से वनडे की कप्तनी छीनकर हाल ही में रोहित को इस फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है। इससे पहले उन्हें टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
पहले रोहित हुए चोटिल फिर विराट के हटने की खबर
भारतीय खिलाड़ियो को 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है, लेकिन टीम को सोमवार को एक बड़ा झटका लगा। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित हैमस्ट्रिंग इंचरी की वजह से टेस्ट सीरीस से बाहर हो गए। वहीं, मंगलवार को कोहली के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हटने की खबर आई, जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली अपनी बेटी वामिका का पहला बर्थडे मनाने के लिए वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं।
क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर ऐसा किया रिएक्ट
भारतीय क्रिकेट फैंस कोहली के वनडे सीरीज में नहीं खेलने की खबर पर भड़के उठे हैं और सोशल मीजिया पर जमकर नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कोहली और विराट हमारी भारतीय टीम के दो स्तंभ हैं। जो नाटक चल रहा है, उसे देखकर बहुत दुख होता है। उम्मीद करते है कि दोनों एक-दूसरे की कप्तानी में खेलें और देश के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान दें। यह इंतजार जारी है।' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'यह खबर हमें पता है और कोहली क्यों नहीं खेल रहे यह भी पता है।' तीसरे यूजर ने लिख, 'अगर रोहित वापस आएं और विराट वनडे-टी20 स्क्वाड में हों तो हम तभी कंफर्म कर सकते हैं कि 'हिटमैन' चोटिल हैं। दोनों बहाने बनकर साथ नहीं आ रहे।'
चौथे फैंस ने कमेंट किया, 'लड़ाई है तो ठीक है! ये क्या है कि एक महीने बेटी का जन्मदिन मनाना है। एक अरब से ज्यादा की आबादी में भगवान ने आपको प्रतिभा के साथ मौका दिया है। लेकिन इस बात का क्या तुक है कि मैं अपने बच्चे के जन्मदिन के लिए एक महीने की छुट्टी ले रहा हूं? धोनी को देखें। उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। वह अपनी बेटी के जन्म के समय घर पर भी थे। यह होता है कमिटमेंट।' एक अन्य फैंस ने कहा, 'रोहित चोटिल होने की वजह से टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे। विराट बेटी के बर्थडे के चलते वनडे सीरीज नहीं खेलेगे। वाकई प्रॉब्लम है या सिर्फ ईगो का मसला है। अगर ईगो है तो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चिंता की बात है।'
आकाश ने 2021 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी, कोहली को नहीं किया शामिल
गौरतल है कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरा का आगाज 26 दिसंबर से सेंचुरियन टेस्ट से होगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट 3 जनवरी और फिर तीसरा मैच 11 जनवरी से खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी, दूसरा 21 और फिर तीसरे 23 जनवरी को होगा।