- पाकिस्तान में एक लोकप्रिय अंपायर की हुई मौत
- मैदान पर मैच के दौरान ही पड़ा दिल का दौरा
- अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मृत्यु
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट जगत के एक लोकप्रिय स्थानीय अंपायर का सोमवार को क्लब स्तर के टूर्नामेंट के मैच के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। लॉयर्स टूर्नामेंट के दौरान टीएमसी मैदान पर नसीम शेख को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मैच के आयोजक ने बताया, ‘मैच के अंपायरिंग के दौरान वह गिर पड़े। एंबुलेंस में उन्हें समीप के अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनका निधन हो गया।’ शेख (56 वर्ष) पेशे से कसाई थे लेकिन खेल के प्रति प्यार के कारण वह स्तरीय अंपायर बने।
पाकिस्तान में क्रिकेट की हालत सुधारने के लिए काफी चर्चाएं होती रही हैं और खासतौर पर घरेलू क्रिकेट का ढांचा बेहतर करने के लिए जद्दोजहद जारी है। हाल ही में पाकिस्तान की जमीन पर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लौटा है।
पाकिस्तान के दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं आए, वजह वही पुरानी- सुरक्षा। ज्यादातर जूनियर खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान पहुंची श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज तो हार गई लेकिन टी20 सीरीज में उन्होंने पहले दो टी20 जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली।