लाइव टीवी

'ऑस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात': रहाणे ने भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर अहम जवाब दिए

Updated Feb 03, 2021 | 19:27 IST

Ajinkya Rahane on India-England test series: टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर टीम की रणनीति और अपने खेल को लेकर बात की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
Ajinkya Rahane (File)

चेन्नईः अजिंक्य रहाणे ने बतौर कप्तान आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभायी थी लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में पीछे से विराट कोहली की मदद करना चाहेंगे। रहाणे ने यह भी कहा कि शुक्रवार से यहां शुरू हो रही श्रृंखला में इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीम के खिलाफ आत्ममुग्धता की कोई जगह नहीं है। आगामी मैचों से ही जून में लार्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला होगा।

रहाणे ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम वर्तमान में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं जिसने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीती। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे।’’

फाइनल के लिए..एक बार में एक मैच पर ध्यान

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अभी तीन-चार (पांच) महीने का समय है। ध्यान मौजूदा श्रृंखला पर होना चाहिए। न्यूजीलैंड काफी अच्छी खेली और वह फाइनल में पहुंचने की हकदार है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगायेंगे।’’

टीम कैसी होगी?

उप कप्तान ने टीम के संयोजन के बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत दिया कि चेपॉक स्पिनरों के लिये मददगार पिच होगी। जब उनसे पूछा गया कि स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट पर्दापण दिया जायेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हम कल की ट्रेनिंग के बाद संयोजन पर फैसला करेंगे। भारतीय विकेट में हमेशा स्पिनरों के लिये कुछ न कुछ रहा है। हम खुद को मजबूत करेंगे। इंतजार करते हैं और देखते हैं। ’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल