- टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रन के विशाल अंतर से मात दी
- टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की
- विराट कोहली ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला क्या था
चेन्नई: टीम इंडिया ने मंगलवार को अंग्रेजों से पिछले मैच में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। स्पिनर्स के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट में चौथे दिन इंग्लैंड को 317 रन के विशाल अंतर से मात दी और चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया की जीत का फॉर्मूला क्या था। इसके अलावा कोहली ने चेन्नई में मैच देखने आए दर्शकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि रिषभ पंत और अक्षर पटेल ने अपने खेल में सुधार कैसे किया।
मैच के बाद सबसे पहले दर्शकों की तारीफ करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'देखिए थोड़ा अजीब लगा था कि पहले मैच में बिना दर्शकों के मैच खेलना पड़ा। तब चीजें काफी साधारण थी। मैं भी उनमें शामिल था, जिसे ऊर्जा हासिल करना थी। इस मैच में हमने दमदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर साथ मिला, जिससे हम बतौर टीम खुद को झोंक पाए। चेन्नई क्राउड के बारे में सभी को पता है कि यहां काफी बुद्धिमान लोग हैं, जो क्रिकेट को काफी अच्छे से समझते हैं।'
कोही ने आगे कहा, '15-20 मिनट जब गेंदबाज को दर्शकों के साथ की जरूरत होती है तब मेरी जिम्मेदारी है कि कैसे सभी को शामिल करना है ताकि मैच का रोमांच बरकरार रहे। जब मैं इस गर्मी में गेंदबाजी करूंगा तो दर्शकों के प्रोत्साहन की जरूरत होती है। दोनों ही टीमों के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण थी। मगर हमने बेहतर दृढ़ता दिखाते हुए लड़ाई थी।'
यह पूछने पर कि टॉस जीतना अहम कारण रहा तो कप्तान कोहली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसके ज्यादा मायने थे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस पिच पर टॉस के ज्यादा मायने थे। हमारा विश्वास था कि हम रन बनाएंगे और दूसरी पारी में भी 300 के करीब पहुंचे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यहां टॉस का ज्यादा महत्व था क्योंकि कोई भी टीम अगर टॉस जीतती तो हमारा खेलने का तरीका नहीं बदलता। हमने मैच में 600 के करीब रन बनाए, जिससे स्पष्ट होता है कि हमें टॉस की नहीं बल्कि अपने बेहतर प्रदर्शन की चिंता थी।'
पंत ने काफी मेहनत करके सुधार किया: कोहली
जब कोहली से पंत के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा, 'देखिए पंत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी मेहनत की और ग्लव्स के साथ उसके मूव में बदलाव हुआ है तो उसके रिफ्लेक्स व रिएक्शन में नजर आ रहा है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी वजन घटाया और इसका असर दिख रहा है। हम चाहते हैं कि वह अपनी शैली के साथ तगड़ा हो और टीम में ज्यादा योगदान दे।'
वहीं अक्षर पटेल के डेब्यू के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'यह अक्षर पटेल के लिए बहुत विशेष पल है। अगर चोट नहीं होती तो पहले ही टेस्ट में वो डेब्यू करता। वह तेज गेंद डालता है और मुस्कुराता है। उम्मीद है कि वह आगे टीम निर्माण का हिस्सा रहे।' विराट कोहली पहली पारी में क्लीन बोल्ड हो गए थे और फिर दूसरी पारी में दमदार अर्धशतक जमाया था। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, 'मैं जल्द ही गलती सुधारने पर विश्वास करने लगा हूं। पहले मैं ऐसा नहीं था, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। इसका असर दिखा और हमने दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।'