- धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीता चौथा आईपीएल खिताब
- अब टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप अभियान में धोनी करेंगे मदद
- विराट कोहली ने कहा है कि धोनी के ड्रेसिंग रूम में होने से बढ़ेगा टीम का आत्मविश्वास
दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि टीम के 'मेंटोर' महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी , व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से टी20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। धोनी को पिछले महीने ही बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का 'मेंटोर' नियुक्त किया था।
टूर्नामेंट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने धोनी की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई। कोहली ने आईसीसी द्वारा आयोजित मीडिया सत्र में कहा, 'उनके पास अपार अनुभव है। वह खुद भी काफी रोमांचित हैं। वह हमेशा ही हम सबके लिये मेंटोर रहे हैं। अपने करियर की शुरूआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।'
उनकी पारखी नजर करेगी विरोधियों पर असर
विराट ने कहा, 'जटिल बारीकियों पर उनकी नजर और व्यवहारिक सलाह से हमें खेल को एक या दो प्रतिशत बेहतर करने में मदद मिलेगी। उनके आने से बहुत खुश हूं। उनकी मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा।' धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल खिताब चौथी बार जीता।
नहीं लेंगे मेंटोर के रूप में काम करने की फीस
धोनी ने टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटोर जुड़ने के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने धोनी को इसके लिए धन्यवाद दिया था। धोनी के टीम के ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी निश्चित तौर पर विरोधी टीमों के लिए परेशानी का सबब होगी। धोनी ने भारत के लिए 6 टी20 वर्ल्डकप में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता और एक बार उपविजेता रही है। साल 2016 में आयोजित टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।