- विराट कोहली ने कहा कि धोनी की मदद से वह कप्तानी में आगे बढ़े
- कोहली ने कहा कि उन्होंने इतने सालों में एमएस धोनी का विश्वास जीता
- कोहली ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी भारतीय कप्तान बनने का नहीं सोचा था
नई दिल्ली: विराट कोहली ने कहा कि उनकी कप्तानी में आगे बढ़ने के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा हाथ हैं, जिन्होंने उन पर छह-सात साल तक निगरानी रखी। रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते समय कोहली ने बताया कि वह किस तरह हमेशा जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते थे और भारतीय कप्तान बनना इस प्रक्रिया का हिस्सा रहा। कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से मेरे कप्तान बनने का बड़ा हिस्सा एमएस धोनी से जुड़ा हुआ है क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक मुझे परखा। ऐसा नहीं रहा कि वह चयनकर्ताओं के पास गए और बोले- तुम अब कप्तान हो।'
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, 'जो व्यक्ति वहां था, उसने जिम्मेदारी ली और कहा हां ठीक है। मेरे ख्याल से ये अगला कप्तान बन सकता है और मैं आपको बताउंगा कि वह किस तरह आगे बढ़ेगा और इस तरह धीरे-धीरे बदलाव हुआ। मेरे ख्याल से धोनी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई और वो विश्वास आपने 6-7 सालों में बनाया, यह सिर्फ एक रात में नहीं हुआ।'
बदलाव कैसे आया
यह बदलाव तब आया जब कोहली खुद पहली स्लिप में मुस्तैद रहे और एमएस धोनी की सोच को समझा। कप्तान कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह बदलाव धीमे हुआ। मैच में उतरने के बाद आप नियमित रूप से कप्तान से बात करते रहे। मैं हमेशा धोनी से कानों में कुछ कहता रहता था। उनके पास खड़े होकर कहा था, ये कर सकते हो, वो कर सकते हो। आपको क्या लगता है। हमारे बीच बहुत बातचीत होती थी। वो कई जगहों पर मेरी बात से सहमत भी नहीं होते थे। फिर उन्हें मुझ पर विश्वास हुआ कि उनके बाद मैं कप्तान बन सकता हूं।'
कोहली को जिम्मेदारी पसंद
विराट कोहली ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाना हमेशा से पसंद है। उन्होंने कहा, 'मेरा जिम्मेदारी उठाने की तरफ झुकाव रहा। भारत का कप्तान बनने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने एक समय ही खेलना शुरू किया। मैंने आपसे पहले अपना टेस्ट डेब्यू किया और अगली सीरीज में हम साथ हो गए। इसके बाद हम सभी बस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना चाहते थे।'