चेन्नई: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत उनकी टीम के लिये सबसे विशेष श्रृंखला थी लेकिन उन्हें इसमें नहीं खेलने की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि उनके बच्चे का जन्म उनकी जिंदगी का ‘सबसे बड़ा क्षण’ था। एडीलेड में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौट आये थे और उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ। हालांकि भारतीय कप्तान अपनी टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिये फोन पर चिपके रहते थे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कोहली से पूछा गया कि पिता बनने के बाद और भारत की सबसे बड़ी श्रृंखला जीत का हिस्सा नहीं बन पाने के कारण उनके अंदर किस तरह की भावनायें थीं। कोहली ने कहा, ‘‘पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि दोनों की तुलना की जा सकती है। पिता बनना हमेशा मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा क्षण रहा और रहेगा। मैं जो कह रहा हूं, उसे समझने के लिये इसका अनुभव ही किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा, टीम से जुड़ाव किसी भी परिस्थिति में खत्म नहीं होता। विशेषकर तब, जब आपने टीम के लिये सर्वस्व दिया हो। विशेषकर जब, तब भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाने के लिये आपने रोज पिछले छह वर्षों से काम किया हो।’’
कोहली ने कहा, ‘‘अंतिम टेस्ट में, मुझे याद है जब शारदुल (ठाकुर) और (वाशिंगटन) सुंदर के बीच भागीदारी बन रही थी, तब डॉक्टर ने हमें बुलाया था और हमें जाना था, उससे तुरंत पहले मैं अपने फोन पर इसे देख रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, उसे हासिल करना पूरी तरह से दृढ़ संकल्प, संयम और विश्वास के दम पर था, जो खिलाड़ियों ने किया।’’
कोहली ने कहा, ‘‘यह हमेशा भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के दिल और दिमाग में रहेगा। भले ही मैं इसका हिस्सा था या नहीं, मेरे लिये यह ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम और पूरे देश के लिये मायने रखता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह क्षण हमेशा हमारी जिंदगी में सबसे विशेष रहेगा।’’