लाइव टीवी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का ऐसा है हाल 

Updated Jan 30, 2021 | 19:55 IST

इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है।

Loading ...
भारतीय क्रिकेट टीम
मुख्य बातें
  • विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलने का हुआ है नुकसान
  • टॉप टेन में विराट सहित कुल तीन भारतीय बल्लेबाज हैं शामिल
  • रिषभ पंत को हुआ है रैंकिंग में फायदा

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीन मैचों में नहीं खेलने का टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को व्यक्तिगत तौर पर नुकसान उठाना पड़ा है। विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गिरावट आई है। विराट बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके बाद दूसरे पायदान पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्हें हालिया रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। 

विराट कोहली(862 अंक) और चेतेश्वर पुजारा (760 अंक) के अलावा टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी टॉप टेन में शामिल तीसरे भारतीय हैं उन्हें सूची में आठवां स्थान मिला है। पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा क्रमश: 13वें और 18वें स्थान पर बरकरार हैं।

केन विलियमसन टॉप पर काबिज
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (919 अंक) बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं जबकि उनके बाद स्टीव स्मिथ (891 अंक) और मार्नस लाबुशेन (878 अंक) की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का नंबर आता है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (760 अंक) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (757 अंक) क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर बने हुए हैं।

पैट कमिंस दुनिया के नंबर एक गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (908 अंक) शीर्ष पर कायम हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (839 अंक) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (835 अंक) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

रविंद्र जडेजा (419 अंक) और अश्विन (281 अंक) आलराउंडरों की सूची में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (427 अंक) आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं।
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल