- भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा
- न्यूजीलैंड ने खिताबी मुकाबले में भारत को 8 विकेट से मात दी
- सौरव गांगुली ने भारत की हार पर अपना रिएक्शन दिया है
हाल ही में भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बारिश से प्रभावित खिताबी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराशा किया। भारत ने पहली पारी में 217 जबकि दूसरी पारी में 170 रन बनाए। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने पहली पारी मे 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त ली और फिर अगली पारी में 139 रन का लक्ष्य मिलने पर आसानी से जीत हासिल कर ली।
टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे गांगुली
डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम की कड़ी आलोचना हो रही है। कई खिलाड़ियों समेत कप्तान विराट कोहली को भी निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने खिलाड़ियों का बचाव भी किया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी टीम इंडिया के सपोर्ट में आगे आए हैं। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही गांगुली ने कई खिलाड़ियों का नाम लेकर खुलकर तारीफ की है।
'डब्ल्यूटीसी सफर में सभी का योगदान'
सौरव गांगुली ने द वीक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस टेस्ट चैंपियनशिप के सफर में सभी ने योगदान दिया। अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। गेंदबाज मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को मत भूलिए। ईशांत ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 100 टेस्ट खेल चुके हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। कपिल देव के बाद वह ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं। रोहित शर्मा, रहाणे और कप्तान विराट कोहली का उल्लेखनीय योगदान रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।'
'दोनों टीम फाइनल खेलने की हकदार थीं'
गांगुली ने कहा कि दोनों टीम फाइनल खेलने की हकदार थीं। उन्होंने साथ ही बताया कि अगले डब्ल्यूटीसी की सफलता के लिए आईसीसी कैसे कुछ बदलाव कर सकता है। गांगुली ने कहा ,'भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अच्छा खेला है और इसलिए वे फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया की बात करें तो यह जीत के प्रतिशत पर आधारित था। उम्मीद है कि अगले डब्ल्यूटीसी में कुछ बदलाव होंगे। पिछले साल कोविड -19 के कारण बहुत सारे मैच और सीरीज रद्द कर दी गई थीं। आशा है अगले टूर्नामेंट में इन सबको ध्यान में रखा जाएगा।'