लाइव टीवी

तो क्या अब टीम में नहीं लौटेंगे कुलदीप यादव? विराट कोहली ने आखिरकार इसका जवाब दिया

Updated Mar 03, 2021 | 22:43 IST

Kuldeep Yadav, Team India playing XI, Virat Kohli: भारतीय टेस्ट टीम में क्या अब कुलदीप यादव की वापसी नहीं हो पाएगी? इस सवाल पर विराट कोहली ने जवाब दे दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
विराट कोहली ने कुलदीप यादव को लेकर जवाब दिया
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने टीम संयोजन को लेकर सवालों के जवाब दिए
  • कुलदीप यादव को लेकर भी सवाल किया गया
  • क्या कुलदीप अब टीम में नहीं आ पाएंगे, विराट ने इसका जवाब दिया

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में है। ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत और अब इंग्लैंड के खिलाफ हावी होना। ऐसे में टीम के अंदर और बाहर इंतजार कर रहे खिलाड़ियों की इतनी लंबी लिस्ट हो चुकी है कि कप्तान के लिए टीम चयन आसान नहीं रहता। भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट से पहले जब विराट कोहली मीडिया के सामने आए और उनसे चौथे टेस्ट के टीम संयोजन पर सवाल शुरू हुए, तभी एक सवाल कुलदीप यादव को लेकर भी आया। भारत का वो चाइनामैन गेंदबाज जो टीम से फिर बाहर हो गया है और उनके करियर पर चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

विराट कोहली से जब ये पूछा गया कि क्या बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव अब टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं है तो कोहली ने कहा कि ऐसा नहीं है।कुलदीप ने एक समय युजवेंद्र चहल के साथ सीमित ओवरों के क्रिकेट में घातक स्पिन जोड़ी बनाई थी लेकिन अब वह टीम की पहली पसंद नहीं हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘उसका (कुलदीप) खेल बिलकुल ठीक है, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा है। लेकिन संयोजन, हमें सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम सभी पहलुओं पर खरे उतरें और हमारी टीम सबसे अधिक संतुलित हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर रविंद्र जडेजा खेल रहा है और फिर आप तीसरे स्पिनर की बात कर रहे हैं तो कुलदीप के चुने जाने की संभावना अधिक है।’’

हम अभी इन तीन खिलाड़ियों के साथ उतर रहे हैं

कोहली ने कहा, ‘‘अभी हम ऐश (रविचंद्रन अश्विन), वाशी (वाशिंगटन सुंदर) और अक्षर (पटेल) के साथ खेल रहे हैं। यह सब संयोजन पर निर्भर करता है। अगर लोग अच्छे नहीं हैं तो वे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, यह सामान्य सी बात है।’’

पुजारा की आलोचना को भी खारिज किया

कोहली ने अब तक सीरीज में बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा की आलोचना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘लगभग चार साल पहले तक विदेशी सजरमीं पर रन नहीं बनाने के लिए उसकी आलोचना होती थी। अब वह भारत के बाहर आपके लिए प्रदर्शन कर रहा है। कुछ पारियों में सभी बल्लेबाज जूझते हैं। रोहित (शर्मा) अच्छा खेला, ऐश अच्छा खेला, जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) ने अर्धशतक बनाया, मैंने दो बनाए।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह आसान नहीं होता इसलिए अगर आप स्वेदश में उसके खेल की आलोचना शुरू कर दोगे तो फिर को यह उसके लिए सही होगा। मैं लगातार यह कहता रहता हूं, जिंक्स के साथ पुजारा हमारे सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट खिलाड़ी हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल