लाइव टीवी

ऑस्‍ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद कप्‍तान विराट कोहली ने कहा- मुझे अपनी टीम पर फख्र है

Updated Dec 07, 2020 | 00:45 IST

Virat Kohli: कोहली ने बड़े शॉट लगाने में माहिर हार्दिक पांड्या के कौशल की तारीफ की। पांड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Loading ...
विराट कोहली
मुख्य बातें
  • विराट कोहली ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई
  • कोहली ने हार्दिक पांड्या के दमदार प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की
  • कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज गंवाने के बाद उनकी टीम ने जोरदार वापसी की

सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना उनके लिए बहुत मायने रखता है। कोहली ने बड़े शॉट लगाने में माहिर हार्दिक पांड्या के कौशल की तारीफ की। पांड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत काफी मायने रखती है। टी20 क्रिकेट में हम एक टीम की तरह खेले। टीम में रोहित और बुमराह जैस सीमित ओवरों के अनुभवी - विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं है, फिर भी हम अच्छा कर रहे है। इससे मुझे खुशी है और टीम पर फख्र है।' रोहित के मांसपेशियों में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खिंचाव आ गया था जबकि बुमराह को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है।

हार्दिक पांड्या में भरोसेमंद खिलाड़ी बनने की क्षमता: कोहली

भारतीय कप्तान ने कहा कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैन ऑफ द मैच बने पांड्या आने वाले वर्षों में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी बन सकते है। कोहली ने कहा, 'वह (पांड्या) 2016 में टीम में अपनी प्रतिभा के दम पर आया। वह प्रतिभावान है। उसे यह पता है कि यह उसका समय है। वह अगले चार-पांच वर्षों में ऐसा भरोसेमंद खिलाड़ी हो सकता है जो कही से भी मैच जीता सकता है। उसकी योजना सहीं है और मुझे यह देख कर खुशी होती है।'

उन्होंने कहा, 'उसे इसका अंदाजा है कि उसके लिए फिनिशर (आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने की भूमिका) की भूमिका और मैच जीताऊ पारी खेलना जरूरी है। वह अपने पूरे दिल से खेलता है। उसमें में प्रतिस्पर्धात्मक भावना है और शीर्ष स्तर पर इसे दिखाने का कौशल भी है।'

टीम एकजुट होकर खेली:‍ विराट

कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद खिलाड़ी ने एकजुटता के साथ टी20 सीरीज में वापसी की। उन्होंने टी20 में भारतीय टीम की मजबूती का श्रेय आईपीएल को दिया। उन्होंने कहा, 'हाल में हर किसी ने कम से कम 14 मैच खेले है, ऐसे में उन्हें उनकी योजना के बारे में पता है। नटराजन शानदार रहे और शार्दुल ने भी आज अच्छी गेंदबाजी की। हार्दिक ने बेहतरीन तरीके से मैच खत्म किया जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर ने अर्धशतक लगाया। यह पूरी तरह से टीम प्रयास था।'

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया लेकिन चोटिल आरोन फिंच की जगह मैच में कप्तानी करने वाले मैथ्यू वेड ने कहा कि उनकी टीम को कुछ और रन बनाने चाहिये थे। उन्होंने लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहने पर गेंदबाजों पर नाराजगी जतायी।
उन्होंने कहा, 'कप्तानी करना अच्छा रहा, हार्दिक के बल्लेबाजी से पहले यह और भी अच्छा था। मुझे लगता है हमें कुछ और रन बनाने चाहिये थे। लेकिन जब हार्दिक इस लय में हो तो कुछ और रन से भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल