- विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की
- भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए
- भारत को इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल और टेस्ट सीरीज खेलनी है
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल और अंग्रेंजों के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के इग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कपतान कई सवालों के जवाब दिए। कोहली ने उन दो सवालों के जवाब भी दिए, जिनका भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल, फैंस न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की परिस्थितियों से मिलने वाले फायदे और फाइनल-टेस्ट सीरीज के बीच लंबे गैप को लेकर काफी चर्चा कर रहे थे।
क्या इंग्लैंड में न्यूजीलैंड को फायदा होगा?
कोहली से पूछा गया कि क्या इंग्लैंड में न्यूजीलैंड का फायदा होगा? इसपर कप्तान ने कहा, 'कंडीशन्स का जितना असर न्यूजीलैंड पर पड़ेगा, उतना ही हमपर भी होगा। ऐसे में तो ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां उनके पक्ष में होनी चाहिए थीं। यह इसपर निर्भर करता है कि आप चीजों को कैसे देखते हैं। अगर आप चाहते हैं कि हम फ्लाइट में सवार होने से पहले यह सोचें कि न्यूजीलैंड को कंडीशन्स का फायदा होगा तो फिर अलग बात। वैसे, हमें लगता है कि परिस्थितियां दोनों के लिए समान हैं।'
फाइनल-टेस्ट सीरीज गैप पर ये बोले कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। फाइनल और टेस्ट सीरीज के बीच डेढ़ महीना का लंबा गैप है। इस लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इतने लंबे गैप की क्या जरूत थी? पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसर ने भी कहा था कि भारतीय टीम डेढ़ महीनों तक इंग्लैंड में क्या करेगी? मैं इस दौरे की शेड्यूलिंग से वाकई हैरान हूं।
वहीं, कोबली को डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच लंबे गैप से कोई ऐतराज नहीं है। कोहली ने कहा, 'यह गौर करने और आराम करने का एक शानदार मौका है। खिलाड़ी फ्री होकर घूमें और सोचें कि हमें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इससे हमें फिर से एकजुट होने का समय मिलेगा, जिसकी इस तरह की एक महत्वपूर्ण शीरीज से पहले आवश्यकता है।'
'मेरे ऊपर किसी तरह कोई दबाव नहीं है'
इसके अलावा कोहली ने फाइनल को लेकर कहा, 'ऐसा मत सोचिए कि यह कोई अंतिम सीमा है। हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। हमारे सिर्फ अपने मानकों को कठिन बनाए रखना चाहते हैं। यह फुटबॉल की तरह है। अगर आप एक चैंपियंस लीग जीतते हैं तो आप रुकते नहीं हैं। आप बस जीतते रहना चाहते हैं।'
कोहली ने आगे कहा, 'मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैं सिर्फ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना चाहता हूं। मेरे ऊपर ना ही पहले कोई दबाव था और ना ही अब मुझ पर किसी तरह का दबाव है।' उन्होंने कहा, 'फाइनल का बहुत महत्व है। हम सभी टेस्ट क्रिकेट खेलने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। यह हम सभी के लिए कड़ी मेहनत को एक जगह इकट्ठा करने की तरह है। फाइनल में खेलने के लिए बहुत खुश हूं।'