- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
- विराट कोहली ने कहा कि वह आगामी आईपीएल में ओपनिंग करेंगे
- कोहली ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए उनके पास ज्यादा खिलाड़ियों की फौज तैयार हो गई है
अहमदाबाद: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप की ड्रेस रिहर्सल के तौर खेली गई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से सीरीज में मात दी। मेजबान टीम ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 225 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बना सकी। टीम इंडिया की 36 रन से जीत के बाद कप्तान विराट कोहली काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने मैच के बाद कई रोचक खुलासे किए और अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ भी की।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'मेरे ख्याल से यह हमारे लिए पूर्ण मैच था और हमने ओस ज्यादा होने के बावजूद विरोधी टीम को हर विभाग में मात दी। बड़ी बात यह है कि रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए आना भी नहीं पड़ा और हमने 224 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे, जिससे साबित होता है कि हमारा बल्लेबाजी क्रम कितना मजबूत है। हमने सीरीज में दमदार वापसी की और इसे अपने नाम किया। हम बहुत सकारात्मक थे और खेल को आगे ले जाना चाहते थे।'
सूर्या से बहुत प्रभावित हुए कप्तान कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'क्लासिक रोहित शर्मा की पारी देखने को मिली। अगर वह लगातार ऐसे खुलकर खेले तो विरोधी टीम की खैर नहीं। सूर्यकुमार यादव और अंत में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। मैंने इन तीनों के साथ साझेदारी का आनंद उठाया। जी हां मैं आईपीएल में ओपनिंग करने वाला हूं। हमारा मिडिल ऑर्डर भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। टी20 क्रिकेट में दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिला। मैं रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना पसंद करूंगा और अन्य लड़के विश्वास से भरे होंगे जब हम में से कोई एक क्रीज पर टिका होगा। मैं ओपनिंग पर खेलना जारी रख सकता हूं।'
32 साल के कोहली ने आगे कहा, 'ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने मुझे काफी प्रभावित किया व साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी। अय्यर ने पहले और फिर पिछले मैच में शानदार पारियां खेली। ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित सूर्या ने किया। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार वापसी की। टी नटराजन ने वापसी की और दो अहम ओवर डाले। पंत ने मुश्किल स्थितियों में परिपक्वता दर्शाते हुए बल्लेबाजी की और इस सीरीज से हमें कई सकारात्मक चीजें मिली। टेस्ट सीरीज के बाद शार्दुल ठाकुर का विश्वास बहुत ऊंचा है और वह बल्ले से भी शानदार रहे। मुझे अब लग रहा है कि टेस्ट सीरीज के बाद हमें कुछ और टी20 सीरीज खेलना चाहिए थी।'
भुवी भी दमदार वापसी करके खुश
वहीं मैन ऑफ द मैच बने भुवनेश्वर कुमार ने अपनी वापसी पर खुशी जताई। भुवी ने पांचवें व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'वापसी करके टीम के लिए योगदान देकर खुश हूं। शरीर की बात करूं तो अच्छा महसूस कर रहा हूं। विकेट लेकर काफी अच्छा महसूस हुआ। जब आप नई गेंद से विकेट लेते हैं तो इससे आपको विश्वास मिलता है।