- विराट कोहली ने बाबर आजम के साथ अपने रिश्ते के बारे में बातचीत की
- पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि बाबर आजम की नींव मजबूत है
- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा
दुबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले बाबर आजम के बारे में बातचीत की। कोहली और बाबर के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ता मजबूत है। वो दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आए हैं। जब विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब बाबर आजम ने पूर्व भारतीय कप्तान के समर्थन में ट्वीट किया था। एशिया कप के मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कोहली ने बाबर आजम के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया।
कोहली ने बातचीत में कहा, 'बाबर आजम के साथ मेरी पहली बातचीत 2019 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में मैच के बाद हुई। वो और इमाद वसीम। इमाद को मैं अंडर-19 क्रिकेट से जानता हूं। हमने एक-दूसरे के खिलाफ खेला है और इमाद ने मुझसे कहा कि बाबर बात करना चाहता है। हम बैठे और मैच के बारे में बातचीत की। मैंने देखा कि वो काफी अदब और इज्जत देकर बात कर रहे हैं और यह बिलकुल नहीं बदला जबकि क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।'
कोहली ने कहा कि बाबर आजम अपनी सोच में काफी जमीन से जुड़ा हुआ है और तुरंत मिली सफलता उसके दिमाग पर नहीं चढ़ी। यह अनुमान लगाते हुए कि खिलाड़ी बहुत आगे जाएगा कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान की नींव मजबूत है। उन्होंने कहा, 'और सही भी है। बाबर आजम प्रतिभावान हैं और मुझे उन्हें खेलते देखने में हमेशा आनंद आता है। तो यह नहीं बदला है। वो प्रदर्शन कर रहा है और वो अपनी सोच लेकर आता है। मगर मैंने उसका बर्ताव या सोच मेरे प्रति बदली हुई नहीं देखी। यह किसी जमीन से जुड़े किसी व्यक्ति के बहुत अच्छे संकेत हैं।'
कोहली ने कहा, 'उनकी क्रिकेट की नींव बहुत मजबूत है। तो इन तरह के खिलाड़ी काफी आगे जाते हैं और लोगों को प्रेरित करते हैं। और मैं उनके साथ यह होते हुए देख रहा हूं।' विराट कोहली ने कहा कि बाबर आजम सभी सफलता के हकदार हैं और मैच से पहले उन्हें शुभकामनाएं दी। कोहली ने खुलासा किया, 'वो जिस तरह खेल रहे हैं तो मैंने उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें देखना कितना शानदार रहता है। मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी। और वो ये सब के हकदार हैं। क्रिकेट वर्ल्ड को उत्साहित बनाने के लिए आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है।'