- भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट
- भारत ने यह मैच बड़े अंतर से जीता
- भारत ने सीरीज भी अपने नाम की
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज सोमवार को समाप्त हो गई। कानपुर में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 372 रन के विशाल अंतर से धूल चटाई। सीरीज जहां कुछ खिलाड़ियों के शानदार और यादगार प्रदर्शन की वजह से खास रही तो अंपायरों के फैसलों की भी खूब चर्चा हुई। अंपयरों ने कई ऐसे फैसले दिए, जिनसे कप्तान और खिलाड़ी खुश नहीं दिखे। मुंबई में तीसरे दिन के खेलने के दौरान अंपायर द्वारा दिया गए एक फैसले का सोशल मीडिया पर काफी जिक्र हो रहा हैस जिसके चलते कप्तान विराट कोहली खफा नजर आए।
'मैं उधर आ जाता हूं, तुम इधर आ जाओ'
दरअसल, कोहली के अंपायर से नाराज होने का मामला न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के 16वें ओवर में सामने आया। रविवार को यह ओवर अक्षर पटेल ने डाला। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज रॉस टेलर को चकमा दे दिया, जिसके बाद गेंद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को छकाते हुए सीमा रेखा की तरफ चली गई। गेंद बल्ले से नहीं लगी लेकिन अंपायर ने बाय के चार रन देने के बजाए बल्लेबाज के खाते में रन जोड़ दिए। अंपायर को लगा कि गेंद बल्लेबाज बल्ले से लगकर गई है। अंपायर के इस फैसले पर कोहली भड़क गए। उन्होंने फील्डिंग करते हुए कहा, 'क्या करते हैं यार ये लोग। मैं उधर आ जाता हूं, तुम इधर आ जाओ।'
कोहली ने द. अफ्रीका के लिए भरी हुंकार
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से टेस्ट जीतने के बाद कोहली ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुंकार भरी है। कोहली ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता ने टीम के विदेश में खेलने के अनुभव और आत्मविश्वास को बढ़ाया है और भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय कप्तान ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में हमें अच्छी चुनौती मिलेगी। हमने पिछली बार वहीं से विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया था। इस का नतीजा ऑस्ट्रेलिया में मिला था। अब हमें विश्वास है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं।’