नई दिल्ली: साल 2019 में कप्तान विराट कोहली द्वारा दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर किया गया ट्वीट खेल जगत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट है। यह ट्वीट खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट बन गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कोहली ने सात जुलाई को धोनी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल को छू गया।
कोहली ने ट्वीट किया था, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं माही भाई। बहुत कम लोग विश्वास और सम्मान का मतलब समझते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी आपसे इतने सालों से दोस्ती है। आप हम सभी के लिये बड़े भाई हैं और जैसे मैंने पहले कहा था कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे।' मालूम हो कि कोहली धोनी की प्रशंसा करने से कभी नहीं चूकते हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले धोनी को एक महान खिलाड़ी करार दिया था।
वहीं, इस साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत को लेकर किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट 2019 का सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद किया जाने वाला ट्वीट है, जो इसे भारत में 'गोल्डन ट्वीट' बनाता है। बीजेपी को 303 और एनडीए को कुल 353 सीटें मिलने के बाद प्रधानंत्री ने ट्वीट किया था, सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। उन्होंने लिखा कि साथ बढ़ेंगे, साथ सफल होंगे, साथ मिलकर हम समावेशी और मजबूत भारत बनाएंगे। भारत फिर जीता।
प्रधानमंत्री मोदी के बाद राजनीति के क्षेत्र में ट्विटर पर सबसे ज्यादा चर्चित हस्ती केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं। इसके अलावा तमिल मनोरंजन उद्योग लगातार ट्विटर चार्ट में शीर्ष पर बना हुआ है। मनोरंजन क्षेत्र में अभिनेता विजय द्वारा उनकी फिल्म बिजिल का पोस्टर शेयर करने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा रिट्वीट किए जाने वाला ट्वीट बन गया। इसके साथ ही यह रिट्वीट के साथ सबसे ज्यादा कमेंट पाने वाला ट्वीट भी बन गया।
हैशटैग के मामले में, हैशटैग लोकसभाइलेक्शंस2019 सबसे ज्यादा ट्वीट किया जाने वाला हैशटैग था, उसके बाद हैशटैग चंद्रयान2, हैशटैग सीडब्ल्यूसी19, हैशटैग पुलवामा और हैशटैग आर्टिकल370 सबसे ज्यादा ट्वीट किए जाने वाले हैशटैग हैं। इस साल भारत के लिए सबसे रोमांचक पल व समारोह इसरो हैशटैग चंद्रयान2 मिशन रहा।