- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल साउथैम्प्टन में रोज बाउल में खेला जाएगा
- वसीम जाफर ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनी अपनी प्लेइंग XI
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी भारतीय प्लेइंग XI की घोषणा की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल का घमासान शुरू होगा। जाफर सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट करके इंटरनेट सनसनी बन चुके हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी।
इसके बाद वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग XI चुनी। बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले जाफर ने कहा कि भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रामक मानसिकता के साथ उतरेंगे। अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए जाफर ने यह भी बताया कि आखिर क्यों ईशांत शर्मा को मोहम्मद सिराज पर तरजीह मिलना चाहिए।
जाफर के मुताबिक सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय टीम के तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग XI में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'कहीं न कहीं मुझे एहसास होता है कि ईशांत शर्मा को खेलने की जरूरत है क्योंकि वो बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं और इंग्लैंड में पहले खेल चुके हैं। उन्होंने वहां काफी सफलता हासिल की है। 2014 में सात विकेट एक पारी में लिए थे। वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करता है और न्यूजीलैंड के पास कई खब्बू बल्लेबाज हैं।'
दो स्पिनर्स के साथ खेलना फायदेमंद
पूर्व भारतीय ओपनर ने सलाह दी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में विराट कोहली को दो स्पिनर्स के साथ मैदान संभालना चाहिए। जाफर का मानना है कि दोनों स्पिनर्स बल्लेबाजी करने में सक्षम है, जो भारत के लिए बड़ा फायदा है। उन्होंने नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा को चुना। वहीं आठवें नंबर पर वो रविचंद्रन अश्विन को खेलते हुए देखना चाहते हैं।
जाफर ने समझाया, 'मैं निश्चित ही दो स्पिनर्स को खिलाने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो जडेजा नंबर-7 और अश्विन नंबर-8 के लिए उपयुक्त हैं। दोनों ने टेस्ट शतक भी जमाए हैं। आपके पास ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के स्पिनर को खिलाने की आजादी है। चौथे और पांचवें दिन गेंद घूमेगी तो यह दोनों धमाका कर सकते हैं।'
पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत: जाफर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से उद्घाटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने मंगलवार को अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की। जाफर ने कहा, 'रवि शास्त्री और विराट कोहली हमेशा आक्रामक मानसिकता अपनाते हैं। वो हमेशा टेस्ट जीतने के बारे में सोचते हैं। मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ मैदान संभालेगी।'
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए वसीम जाफर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।