- मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया
- मुंबई ने फाइनल में यूपी को करार शिकस्त दी
- फाइनल मैच में आदित्य तारे ने शतक जमाया
आदित्य तारे की नाबाद शानदार शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली मुंबई ने फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई की टीम चौथी बार विजय हजारे चैंपियन बनी है। खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 313 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकि, मुंबई की टीम ने लक्ष्य का दबाव अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया और 41.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
आदित्य तारे का बल्ला जमकर चला
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने शानदार शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए पृथ्वी शॉ (39 गेंदों पर 73 रन) और यशस्वी जायसवाल (30 गेंदों पर 19 रन) ने पहले विकेटे के लिए 89 रन जोड़े। 10वें ओवर में शॉ के पवेलियन लौटने के बाद 33 वर्षीय आदित्य तारे बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरू में धीमी गति से रन जुटाए और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 38, शम्स मुलानी के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 और चौथे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 88 रन की साझेदारी की। वहीं, आदित्य ने पांचवें विकेट के लिए सरफराज खान संग 12 रन की अविजित साझेदारी की और टीम को जिताकर लौटे। आदित्य ने 107 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 118 रन की नाबाद पारी खेली।
अब तक ऐसा रहा आदित्य का करियर
आदित्य तारे का जन्म 7 नवंबर, 1987 को महाराष्ट्र की राजधान मुंबई में हुआ। उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में की। वह अब तक 67 फर्स्ट क्लास और 73 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 37.29 की औसत से 4363 और 36.09 की औसत से 1841 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 9 शतक और 25 अर्धशतक जबकि लिस्ट ए में एक सैकड़ा और 12 फिफ्टी जमाई हैं।
लिस्ट ए का पहला शतक उन्होंने विजय हजारे फाइल में ही बनाया। साथ ही उन्होंने 106 घरेलू टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.76 औसत की औसत और 10 अर्धशतकों के जरिए 2141 रन बनाए। आदित्य आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्हें मुंबई ने रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल 35 मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 14.12 की औसत से 339 रन बनाए। वह आखिरी बार आईपीएल मुकाबला साल 2017 में खेले थे।