सिडनी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सिडनी में खेले गए महिला टी-20 विश्व कप 2020 के उद्धाटन मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से मात देकर विजयी शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया दीप्ती शर्मा की नाबाद 49 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 132 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। ऐसे में जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में कंगारू टीम एलिसा हिली के शानदार अर्धशतक की बदौलत बढ़ ही गई थी लेकिन लेग स्पिनर पूनम यादव ने अपनी फिरकी में फांसकर कंगारुओं को उनकी ही सरजमीं पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। पूनम ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
पूनम यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के आखिरी ओवर में धमाकेदार गेंदबाजी करके भारत को 2 रन के अंतर से जीत दिलाई थी। कैरेबियाई टीम को आखिरी तीन गेंदों में 4 रन जीतने के लिए चाहिए थे लेकिन पूनम ने केवल एक रन देकर 2 विकेट चटकाकर विजय पताका लहरा दी।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उद्घाटन मैच में शानदार प्रदर्शन के बारे में पूरम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैंने पहली बार टी-20 में यहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही गेंदबाजी की थी। उस मैच में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए आज मुझे लगा कि उसी प्रदर्शन को जारी रखूं। आज टीम को मेरे से अच्छे प्रदर्शन की दरकार थी तो मैंने वही किया। मैं चाहती हूं कि टूर्नामेंट में आगे भी इसी तरह प्रदर्शन करूं।' इसके बाद उन्होंने कहा, एक टीम के रूप में यदि हम प्रदर्शन करेंगे तो निश्चित तौर पर ट्रॉफी लेकर जाएंगे।'
तीसरी बार हैट्रिक से चूकीं
पूनम के पास मैच में हैट्रिक पूरी करने का शानदार मौका था लेकिन विकेटकीपर तानिया भाटिया की गलती की वजग से ऐसा करने से चूक गईं। पारी के 12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने रेचल हेंस और एलिसा पेरी को अपना शिकार बनाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर बल्लेबाजी करने आईं जेस जोनासन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद तानिया के दस्तानों तक पहुंच गई थी लेकिन तानिया उस गेंद को लपकने से चूक गईं। ऐसे में इस सवाल के जवाब में पूनम ने कहा, ये करियर में तीसरी बार है जब मुझे हैट्रिक नहीं मिली। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से चोट के बाद ठीक होना और वापसी करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं।
साथी खिलाड़ियों ने की चोट से उबरने में मदद
वेस्टइंडीज दौरे पर पूनम चोटिल हो गईं थी ऐसे में विश्व कप के लिए उनका वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा था ऐसे में चोट से उबरने के अनुभव के बारे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कहा, टीम के साथी खिलाड़ियों ने मेरी चोट से उबरने में बहुत मदद की। मुझे लगता है कि जितना मेरे फीजियो और टीम मेट्स ने मदद की मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। यहां तक मैं उनके सपोर्ट की वजह से ही पहुंची हूं। मैं आशा करती हूं कि आगे भी हम टीम वर्क के जरिए जीत हासिल करेंगे।'
भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 24 फरवरी को पर्थ में बांग्लादेश से होगा। ये मुकाबला शाम 4: 30 बजे खेला जाएगा।