- युवराज सिंह ने पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपए दान करने का फैसला किया है
- हरभजन सिंह और पत्नी गीता बसरा ने जालंधर में 5000 परिवारों को राशन देने का फैसला किया
- भारत में 3500 से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को कसम लीग है कि वह कोरोना वायरस की महामारी से जंग में हिस्सा लेते हुए पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपए दान करेंगे। पूर्व ऑलराउंडर ने लोगों से इस लड़ाई के खिलाफ एकजुट रहने की अपील भी की है। बता दें कि भारत में 3500 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और 70 से ज्यादा लोगों की इससे जान जा चुकी हैं।
युवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'जब हम एकजुट होते हैं तो ताकतवर बनते हैं। मैं आज शाम 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती जलाउंगा। क्या आप मेरे साथ हैं?' युवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन करते हुए लोगों से यह करने की अपील की। उन्होंने इसके अलावा ट्वीट किया, 'इस महान दिन मैंने कसम ली है कि पीएम केयर्स फंड में 50 लाख रुपए दान करूंगा। कृपया आप भी अपनी हिस्सेदारी निभाएं।'
5000 परिवारों की मदद करेंगे भज्जी
वहीं भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पत्नी गीता बसरा ने अपने गृहनगर जालंधर में 5,000 परिवारों को राशन दान करने का फैसला किया है। भज्जी के ट्वीट किया, 'सतनाम वाहेगुरु.. बस हिम्मत हौसला देना। गीता बसरा और मैंने आज से 5000 परिवारों को राशन वितरीत करने की कसम ली है। वाहेगुरु की हम सब पर कृपा बनी रहे।'
हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि आप मुंबई से किस तरह संपर्क कर रहे हैं तो ऑफ स्पिनर ने जवाब दिया, 'मैं पहले दौलतपुरी में रहता था। मेरे करीबी दोस्तों ने उस क्षेत्र के 500 परिवारों में राशन वितरीत किया। मैंने निजी तौर पर जालंधर के डीसी से बात की। मेरे दोस्तों ने निर्देशानुसार भोजन के पैकेट वितरीत किए।' 39 साल के हरभजन ने कहा कि वह लगातार जरुरतमंदों की मदद करते रहेंगे जब तक वापस सबकुछ ठीक नहीं हो जाता।
उन्होंने कहा, 'हम 5 किग्रा चावल, आट, तेल और अन्य जरुरत की चीजें वितरीत कर रहे हैं। यह मदद जारी रहेगी। मैं अभी भी जालंधर से काफी जुड़ा हुआ हूं। मेरा एक हिस्सा वहीं रहता है और मैं अपने लोगों को पीड़ा में नहीं देख सकता। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और कम से कम मैं इतना कर सकता हूं। मैं ध्यान रख रहा हूं कि जरुरतमंद लोगों तक यह पहुंचे। पंजाब पुलिस और मेरे बचपन के यारों का धन्यवाद। हमने अच्छी शुरुआत की। मगर अभी काफी कुछ काम करना है।'
पठान बंधुओं ने भी किया दान
इस बार पठान बंधुओं ने लोगों को भोजन सामग्री दान करने की ठानी है। इरफान पठान और यूसुफ ने बड़ौदा में गरीब और जरुरतमंदों को 10,000 किग्रा चावल व 700 किग्रा आलू दान देने का फैसला किया है। देश में लॉकडाउन के कारण कई लोग भोजन के लिए संघर्षरत हैं। ऐसे में पठान बंधुओं के इस संकल्प से लोगों को काफी मदद मिलेगी। इरफान और यूसुफ ने इससे पहले चेहरे पर पहनने वाले मास्क दान किए थे, ताकि लोग इस गंभीर वायरस से खुद को सुरक्षित रख सकें।