- भारत ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में 3 रन से हराया
- मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में 15 रन की रक्षा की
- युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में आखिरी ओवर में 15 रन की रक्षा करनी थी। 2021 आईपीएल को छोड़ दे तो सिराज का अंतिम ओवरों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि भारतीय टीम को पूरी उम्मीद थी कि सिराज आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव कर लेंगे। सिराज ने आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड को खुलकर शॉट नहीं खेलने दिए और मुकाबला रोमांचक बना दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी गेंद यॉर्कर करके वेस्टइंडीज को मैच जीतने से वंचित कर दिया। वो इतने आराम से पवेलियन की तरफ लौटे, मानो ऐसा अधिकांश करते आए हो।
सिराज की यॉर्कर के सहारे भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया। मेजबान टीम सिराज द्वारा किए आखिरी ओवर में 11 रन बना सकी। 28 साल के सिराज ने आखिरी गेंद पर बाई का एक रन दिया और टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। चहल ने मैच के बाद कहा, 'जिस हिसाब से सिराज यॉर्कर डाल रहा था, हमें पूरा विश्वास था कि 15 रन बच सकते हैं। उसने पहले भी जो ओवर कि, उसमें केवल एक या दो बार यॉर्कर डालने से चूका होगा। निश्चित ही दबाव था।'
उन्होंने आगे कहा, 'वेस्टइंडीज जिस तरह बल्लेबाजी कर रही थी। 15 रन आखिरी ओवर में बनना संभव थे। संजू सैमसन ने विकेट के पीछे बेहतरीन काम करते हुए अहम बाउंड्री रोकी थी।' 32 साल के लेग स्पिनर ने कहा, 'ऐसा नहीं कि गेंदबाज गैरअनुभवी थे। अगर आप पूरे करियर पर ध्यान दें तो सभी ने आईपीएल और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज को हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज में 0-3 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ी। तब कैरेबियाई टीम एक बार भी 180 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।'
चहल ने कहा, 'अगर आपने बांग्लादेश वाला विकेट देखा होगा तो यह बिलकुल अलग था। बांग्लादेश सीरीज में 180-200 रन बन रहे थे और पिच पर काफी स्पिन मौजूद थी। यहां का विकेट अलग था। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए। विकेट नहीं गिर रहे थे, लेकिन हम जानते थे कि अगर एक या दो विकेट आ गए तो उन पर दबाव बढ़ जाएगा।' जब 10 ओवर बचे थे तब चहल को गेंदबाजी थमाई और लेग स्पिनर ने ब्रेंडन किंग का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यह पहला मौका नहीं है जब चहल को पारी के अंत में गेंदबाजी कराई गई हो।
चहल ने आईपीएल में भी अंतिम ओवरों में गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, 'आईपीएल में मैंने अंतिम ओवरों में गेंदाबजी की। मेरी भूमिका मुझे स्पष्ट कर दी गई और मैं नेट्स पर इसका अभ्यास कर रहा हूं।'