- विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है
- कोहली की भारतीय टी20 टीम में जगह पर सवाल खड़े हुए हैं
- अगरकर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली के फॉर्म में लौटने की उम्मीद है
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने विराट कोहली का समर्थन किया और कहा कि टीम को टी20 वर्ल्ड कप में उनके अनुभव की जरूरत पड़ेगी। अगरकर ने कहा कि टी20 टीम में विराट कोहली की जगह पर सवाल करना बेबुनियाद है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कोहली के अनुभव की जरूरत पड़ेगी और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले स्टार बल्लेबाज फॉर्म में लौट आएंगे।
विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया है। इंग्लैंड में कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। युवाओं ने कोहली की गैरमौजूदगी में दमदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद से पूर्व कप्तान की जगह पर सवाल खड़े होने लगे। जब विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया गया तो सवाल खड़े होने लगे कि आखिर क्यों आराम दिया गया है जब बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। कोहली ने 2022 में केवल चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और उन पर दबाव अत्यधिक बढ़ गया है।
दीपक हूडा और सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 इंटरनेशनल शतक जमाकर कोहली पर दबाव बढ़ाया है। अजित अगरकर ने फैन कोड से बातचीत में कहा, 'कोहली को शुरूआत मिल रही है। इस समय वो आउट होने के नए तरीके खोज रहे हैं। उन्हें पता है कि रन कैसे बनाना है। इस समय वो खराब दौर से गुजर रहे हैं और ऐसा हर खिलाड़ी के जीवन में होता है। उम्मीद है कि वह जल्द ही फॉर्म में आएंगे क्योंकि 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी होना है।'
अगरकर ने आगे कहा, 'कोहली को विश्व कप से पहले कुछ समय मिलेगा। मगर आप कभी नहीं चाहेंगे कि विराट कोहली के जैसे स्तर वाला खिलाड़ी लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझे। इंग्लैंड में उसे कुछ शुरूआत मिली, लेकिन मुझे वो अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नहीं दिखा। यही वजह है कि हर कोई थोड़ा चिंतित है। कभी, महान खिलाड़ी शुरूआत पाने के बाद फॉर्म में लौटने का रास्ता खोज लेते हैं, लेकिन कोहली इस समय ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि थोड़ी चिंता हो रही है। मगर विराट कोहली को रिप्लेस करना मेरे ख्याल से सही बातचीत नहीं।'
बता दें कि विराट कोहली अब एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इस साल यूएई में अगस्त के आखिरी सप्ताह में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा।