लाइव टीवी

नेपोटिज्‍म, धमकाया, बैन: युजवेंद्र चहल ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए शेयर किया इमोशनल पोस्‍ट

Updated Jun 20, 2020 | 07:07 IST

Yuzvendra Chahal on Sushant Singh Rajput: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट के हवाले से दिवंगत बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए भावुक पोस्‍ट शेयर किया।

Loading ...
युजवेंद्र चहल और सुशांत सिंह राजपूत
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के अपने घर में खुदकुशी की
  • दिवंगत एक्‍टर को एमएस धोनी बायोपिक में बेहतरीन कलाकारी के लिए जाना जाता है
  • सुशांत ने बॉलीवुड फिल्‍मों में अपना डेब्‍यू काई पो छे फिल्‍म से किया था

मुंबई: बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्‍महत्‍या करके देश में शोक की लहर फैला दी। 34 साल के सुशांत ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस को उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। सुशांत सिंह राजपूत को भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की बायोपिक में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्‍होंने एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में बेहतरीन अदाकारी करके अपनी जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग बढ़ाई थी। सुशांत ने कई हिट फिल्‍में की थी।

सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में बॉलीवुड डेब्‍यू से पहले करीब पांच साल तक टीवी में काम किया। जहां वो कई फिल्‍मों में नजर आए, वहीं ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उन्‍हें किसी कारण से बड़े प्रोजेक्‍ट की फिल्‍में नहीं मिल रही थी। इसलिए वह डिप्रेशन में चले गए थे। इन रिपोर्ट्स के आने के बाद भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने सुशांत के लिए अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक पोस्‍ट किया है।

देखिए चहल का पोस्‍ट

चहल वैसे तो रोजाना सुशांत के बारे में कुछ-कुछ पोस्‍ट कर रहे हैं, लेकिन इस पोस्‍ट ने फैंस का ध्‍यान खींचा है। चहल के अलावा कई क्रिकेटर्स ने इस पर हैरानी जताई है। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, 'सुशांत सिंह राजपूत के जाने से हैरान और दुखी हूं। वो बहुत ही युवा और प्रतिभाशाली एक्‍टर था। मेर संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्‍तों के लिए हैं। उनकी आत्‍मा को शांति मिले।'

सुशांत का क्रिकेट से कनेक्‍शन

सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में काई, पो छे फिल्‍म से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत की। उनका क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रहा। अपनी पहली ही फिल्‍म में उन्‍होंने एक्‍स-जिला खिलाड़ी की भूमिका निभाई। 2016 में उन्‍हें एमएस धोनी की बायोपिक में काम करने का मौका मिला। सुशांत ने अपनी बल्‍लेबाजी से महान सचिन तेंदुलकर को भी काफी प्रभावित किया था। 

इंडियन एक्‍सप्रेस से बातचीत में किरण मोरे ने खुलासा किया था कि सुशांत को बल्‍लेबाजी करते देख तेंदुलकर भी सन्‍न रह गए थे। उन्‍होंने मोरे से सुशांत के बारे में भी पूछा था। मोरे ने कहा था, 'मुझे वो पल याद है जब सचिन तेंदुलकर सुशांत को बल्‍लेबाजी करते देख हैरान रह गए थे। सुशांत उस समय एमएस धोनी बायोपिक में काम कर रहे थे और मुझे निर्देशक नीरज पांडे ने कहा कि एक्‍टर को विकेटकीपिंग व बल्‍लेबाजी की तकनीक सिखाऊं। ट्रेनिंग के कुछ सप्‍ताह बाद, मुझे याद है कि सुशांत सिंह पूर्व कप्‍तान धोनी के ट्रेडमार्क शॉट हेलीकॉप्‍टर की प्रैक्टिस कर रहे थे। तब तेंदुलकर बीकेसी बांद्रा मैदान पर ट्रेनिंग करने आए और सुशांत के बारे में पूछा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल