India vs South Africa, IND vs SA 4th T20 Match Squad, Players List, Playing 11, Pitch Report (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच 2022) Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का चौथा मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा है। शुरुआती दो मैचों में हार के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी20 में बढ़िया जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी की थी।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल और रीजा हेन्ड्रिक्स की जगह मार्को जेनसन, क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिडी को मौका मिला है। भारतीय टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
मैच के लाइव स्कोर अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथा टी20 मैच लाइव अपडेट्स
दोनों टीमों के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में है। शुरुआत दो मैचों में भारतीय गेंदबाज नाकाम रहे थे इसी वजह से मेहमान टीम जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के फॉर्म में लौटने का फायदा टीम को हुआ और टीम इंडिया तीसरे मैच में वापसी करने में सफल हुई। ऐसे में चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद प्रशंसकों को है।
भारत की प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विटंन डिकॉक(विकेटकीपर), टेम्बा बावूमा(कप्तान), रासी वान डर डुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल और रीजा हेन्ड्रिक्स की जगह मार्को जेनसन, क्विंटन डिकॉक और लुंगी नगिडी को मौका मिला है। भारतीय टीम ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।