दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में जीत के लिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन के खत्म होने पर 29.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। बुमराह ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर पवेलियन वापस भेज दिया। एल्गर के आउट होते ही अंपायर्स ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति का भी ऐलान कर दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर नाबाद हैं। जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 111 रन और बनाने हैं।
IND vs SA 3rd Test Day 4 Live Scorecard
सस्ते में पवेलियन लौटे मार्करम
जीत के लिए 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम और डीन एल्गर ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े लेकिन पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी की गेंद पर मार्करम 16 रन बनाकर स्लिप पर केएल राहुल के हाथों लपके गए। इसके बाद पहली पारी में द. अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे कीगन पीटरसन ने कप्तान एल्गर के साथ मिलकर पारी को संभाला और अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। वो 48 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
पंत की धमाकेदार पारी की बदौलत दिया 212 का लक्ष्य
ऋषभ पंत ने विषम परिस्थितियों में अपने नैसर्गिक खेल का बेजोड़ नमूना पेश करके नाबाद शतक जमाया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाये। भारत ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।
पंत ने खेली 139 गेंद पर 100 रन की पारी
पंत ने 139 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने विराट कोहली (143 गेंदों पर 29 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 94 रन जोड़े जिसमें भारतीय कप्तान का योगदान 15 रन था। भारत के केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन (36 रन देकर चार) कगिसो रबाडा (53 रन देकर तीन) और लुंगी नगिडी (21 रन देकर तीन) सफल गेंदबाज रहे।
58 रन पर टीम इंडिया ने गंवा दिए थे 4 विकेट
पंत ने उस समय क्री पर कदम रखा जब भारत चार विकेट पर 58 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था। इसके बाद रन बनाने का पूरा जिम्मा पंत ने उठाया। दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे पंत ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया लेकिन खराब गेंदों को नहीं बख्शा। पंत ने इस पारी में लापरवाह नहीं बल्कि बेपरवाह बल्लेबाजी की है। बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर तीन छक्के और डुआने ओलिवियर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका पंत के सकारात्मक खेल का संकेत हैं।
शुरुआती 10 मिनट में भाकत ने गंवाए
भारत ने सुबह दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने 10 मिनट के अंदर चेतेश्वर पुजारा (नौ) और अजिंक्य रहाणे (एक) के विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद कोहली ने संयम और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति बनाकर पंत के साथ पहले सत्र में भारत को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया। पंत ने दो विकेट जल्दी निकलने के बावजूद अपना नैसर्गिक खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को पूरी तरह से हावी नहीं होने दिया।
लंच के बाद विराट नहीं रख पाए एकाग्रता बरकरार
कोहली हालांकि दूसरे सत्र में अपनी एकाग्रता बरकरार नहीं रख पाये और आखिर में ढीला शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। नगिडी की गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर जा रही थी लेकिन कोहली ने उसे ड्राइव करने का प्रयास किया और दूसरी स्लिप में ऐडन मार्करम ने बहुत अच्छी तरह से उसे कैच में बदला। कोहली ने अपने कल के स्कोर में आज 15 रन जोड़े।
पंत को नहीं मिला दूसरे छोर से साथ
पंत को इसके बाद दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। कोहली के पवेलियन लौटने के बाद रविचंद्रन अश्विन (सात) को जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और नगिडी के अगले शिकार बने। शार्दुल ठाकुर (पांच) ने भी निराश किया और नगिडी की बाहर जाती गेंद पर विकेट के पीछे कैच दिया। उमेश यादव (शून्य) ने यही काम रबाडा की गेंद पर किया।
शतक जड़कर नाबाद पवेलियन लौटे पंत
पंत ने ऐसे में अपने पास अधिक स्ट्राइक रखी और इस बीच उन्हें दो जीवनदान भी मिले। जब मोहम्मद शमी (शून्य) भी आउट हो गये तब पंत ने जेनसन की गेंद पर एक रन लेकर अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। वह दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। उनका सैकड़ा पूरा होने के बाद जसप्रीत बुमराह (दो) आखिरी विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
आलोचकों को दिया पंत ने करारा जवाब
पंत ने जहां आलोचकों का मुंह बंद किया वहीं रहाणे और पुजारा फिर से असफल रहे। पुजारा ने जेनसन की उठती गेंद लेग साइड में खेलनी चाही लेकिन कीगन पीटरसन ने लेग स्लिप में बड़ी खूबसूरती से उसे कैच कर दिया। इसके बाद रबाडा की उठती गेंद रहाणे के दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर काइल वेरेन के दस्ताने से लगकर हवा में उछली और डीन एल्गर ने बाकी काम पूरा किया।
भारत को पहली पारी की मामूली बढ़त मिली
भारत ने मंगलवार को पहली पारी में 223 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 210 रन बनाकर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की मामूली बढ़त मिली। भारत ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 23.3 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। बुमराह ने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा सातवीं बार अंजाम दिया। बुमराह के अलावा पहली पारी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने भी दो दो विकेट चटकाए जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक शिकार किया।
भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन्ने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी।
डीन एल्गर के आउट होते ही अंपायर्स ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 29.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर नाबाद हैं।
जसप्रीत बुमराह ने लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश रहे डीन एल्गर को चलता कर दिया। एल्गर 30 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ ही उनके और पीटरसन के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 78 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया।