लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Cricket News
  • IPL Live Score Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore commentary SRH vs RCB Match Updates
Live Blog

SRH vs RCB: वॉर्नर की फिफ्टी पर भारी पड़ा शाहबाज का एक ओवर, आरसीबी ने करीबी मुकाबले में हैदराबाद को हराया

Updated Apr 14, 2021 | 11:39 PM IST

Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Royal Challengers Bangalore (RCB): रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को करीबी मुकाबले में मात दी। बैंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है।

Loading ...
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर

चेन्नई: पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाले रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी है। आरसीबी ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 6 रन से मात दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने 150 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 ही बना सकी। हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (54) ने सर्वाधिक रन बनाए, लेकिन उनकी फिफ्टी पर आरसीबी के शाहबाज अहमद का एक ओवर भारी पड़ गया।

शाहबाज द्वारा डाला गया 17वां ओवर आरसीबी के लिए बेहद अहम साबित हुआ, जिसमें उन्होंने मनीष पांडे (38), जॉनी बेयरस्टो (12) और अब्दुल समद (0) जैसे हिटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस ओवर के बाद मैच का पासा आरसीबी की ओर पलट गया। वहीं, हैदराबाद के लिए राशिद खान (17), जेसन होल्डर (4) विजय शंकर (3), शाहबाज नदीम (0) और रिद्धिमान साहा ने 1 रन बनाया। आरसीबी की तरफ से शाहबाज के अलावा हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट जबकि काइल जेमीसन ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।

इससे पहले आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल (59) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली (33), शाहबाज अहमद (14), काइल जेमीसन (12), देवदत्त पडीक्कल (11) वॉशिंगटन सुंदर (8), डेनियल क्रिस्टियन (1) और एबी डिविलियर्स ने 1 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन, राशिद खान ने दो, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाया।

Apr 14, 2021  |  11:38 PM (IST)
आखिरी ओवर में हैदराबाद को चाहिए थे 16 रन

हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी। 20वां ओवर हर्षल पटेल ने डाला जबकि क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान थे। ओवर की पहली गेंद पर भुवी ने एक लिया और राशिद ने दूसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन लिए। तीसरी गेंद नो बॉल रही, जिसपर राशिद ने चौका मारा। फ्री हिट पर राशिद कोई नहीं बन पाए। चौथी गेंद पर राशिद रन आउट हो गए। राशिद ने 9 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 17 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर शाहबाज नदीम ने शाहबाज को कैच थमा दिया। अंतिम गेंद पर भुवी ने एक रन बनाया। भुवनेश्वर 2 रन बनाकर और टी नटराजन बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे।

Apr 14, 2021  |  11:06 PM (IST)
डेसन होल्डर बने सिराज का शिकार

जेसन होल्डर अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और जल्द आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों में 4 रन बनाए और मोहम्मद सिराज का बन गए। उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन को कैच दे दिया। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/7 है। राशिद खान 5 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। 
 

Apr 14, 2021  |  11:01 PM (IST)
विजय शंकर ने तीन रन बनाकर खोया विकेट

हैदराबाद का छठा विकेट विजय शंकर के रूप में गिरा। शंकर ने 5 गेंदों में 3 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया। वह 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षल पटेलर का शिकार बने। उन्होंने उठाकर मारना चाहा, लेकिन डीप मिडविकेट की ओर से भागकर आए विराट कोहली ने कैच पकड़ लिया। वह 123 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। 

Apr 14, 2021  |  10:56 PM (IST)
एक ओवर में पवेलियन लौटे बेयरस्टो, पांडे और समद

शाहबाज अहमद ने 17वें ओवर में हैदराबाद को तीन बड़े झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (13 गेंदों में 12 रन) को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों लपकवाया। वहीं, दूसरी गेंद पर टिककर खेल रहे मनीष पांडे पवेलियन लौटे। उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर खडे़ हर्षल पटेल को कैच धमाया। उन्होंने 39 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्के दम पर 39 रन की पारी खेली। उनका विकेटट 115 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद शाहबाज ने ओवर की अंतिम गेंद पर अब्दुल समद को अपना शिकार बनाया। समद बिना खाता खोले ही कॉट एंड बोल्ड हो गए। 

Apr 14, 2021  |  10:46 PM (IST)
हैदराबाद ने 16 ओवर में बनाए 115 रन

दो विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे (38*) और जॉनी बेयरस्टो (12*) हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों बखूबी आरसीबी के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। 16 ओवर का खेल पूरा होने पर हैदराबाद का स्कोर 115 पर पहुंच गया है।
 

Apr 14, 2021  |  10:29 PM (IST)
डेविड वॉर्नर ने जड़ा 49वां अर्धशतक

कप्तान डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 31 गेंदों में अपना पचासा जमाया। उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का मारा। वॉर्नर ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन दौड़कर 50 रन पूरे किए। उनके आईपीएल करियर की यह 49वीं फिफ्टी है। 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 96 पर पहुंच गया है। वॉर्नर 35 गेंदों में 54 और मनीष पांडे 34 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Apr 14, 2021  |  10:19 PM (IST)
हैदराबाद का स्कोर 75 के पार पहुंचा

डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने बैंगलोर के खेमे को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया है। वॉर्नर 24 गेंदों में 38 और पांडे 27 गेंदों में 30 के निजी स्कोर पर हैं। 10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद हैदराबाद ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। 
 

Apr 14, 2021  |  10:09 PM (IST)
वॉर्नर और पांडे के बीच 50 की साझेदारी

डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी हैं। 8 ओवर का खेल होने के बाज जहां हैदराबाद का  स्कोर 65/1 है वहीं वॉर्नर और पांडे ने 34 गेंदों में 52 रन जोड़ लिए हैं। वॉर्नर 17 गेंदों में 30 और पांडे 22 गेंदों में 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 

Apr 14, 2021  |  09:59 PM (IST)
पावर प्ले में हैदराबाद का पचासा पूरा

पावल प्ले में हैदराबाद की टीम का पचासा पूरा हो गया है। शुरुआती 6 ओवर का खेल होने के बाद एसआरच का स्कोर 50/1 है। वॉर्नर 13 गेंदों में 18 और पांडे 14 गेंदो में 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

Apr 14, 2021  |  09:50 PM (IST)
आरसीबी ने चार ओवर में बनाए 32 रन

हैदराबाद ने पहला विकेट जल्द गिरने का दबाव नहीं पड़ने दिया है और टीम तेजी से रन बना रही है। एसआरएच ने काइल जेमीसन द्वारा डाले गए चौथे ओवर में 17 रन जुटाए। डेविड वॉर्नर ने एक चौका और 1 छक्का मारा जबकि मनीष पांडे ने एक चौका लगाया। वॉर्नर ने 8 गेंदों में 17 और पांडे ने 7 गेंदों में 8 रन बना लिए हैं। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32 है। 

Apr 14, 2021  |  09:33 PM (IST)
लक्ष्य का पीछा करने उतरे साहा और वॉर्नर

हैदराबाद की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने के लिए रिद्धिमान साहा और डेवड वॉर्नर आए हैं। आरसीबी के लिए गेंदबाजी की बागडोर मोहम्मद सिराज ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में सिर्फ बाई का चौका दिया।

Apr 14, 2021  |  09:20 PM (IST)
बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया 150 रन का लक्ष्य

आरसीबी ने हैदराबाद को 150 रन का लक्ष्य दिया है। आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल (59) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली (33), शाहबाज अहमद (14), काइल जेमीसन (12), देवदत्त पडीक्कल (11) वॉशिंगटन सुंदर (8), डेनियल क्रिस्टियन (1) और एबी डिविलियर्स ने 1 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन, राशिद खान ने दो, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाया।
 

Apr 14, 2021  |  09:20 PM (IST)
अंतिम गेंद आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल

बैंगलोर ने अपनी पारी के अंतिम ओवर में 13 रन जुटाए और 2 विकेट गंवाए। यह ओवर जेसन होल्डर ने डाला। उन्होंने पहली गेंद पर काइल जेमीसन को पवेलियन भेजा, जिन्होंने 9 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। उन्होंने लांग ऑन की दिशा में छक्‍के मारने के चक्कर में मनीष पांडे को कैच दिया। ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया, तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने दौड़कर 2 रन लिए। वहीं, अगली गेंद वाइड रही और फिर मैक्सवेल ने छक्का उड़ाया। होल्डर ने दोबारा वाइड गेंद डाली और फिर मैक्सवेल ने 2 रन लिए। इसके बाद भी होल्डर की गेंद वाइड रही। वहीं, अंतिम गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का लगाने की कोशिश की और गेंद बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्‍तानों में चली गई। इस तरह आरसीबी 8 विकेट गंवाकर 149 ही बना सकी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के दम पर 59 रन की पारी खेली। 
 

Apr 14, 2021  |  09:04 PM (IST)
19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 136/6

आरसीबी के 5 विकेट खोने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमीसन खेल रहे हैं। मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 49 और जेमीसन ने 8 गेंदों में 12 रन बना लिए हैं। 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 136/6 है। 


 

Apr 14, 2021  |  08:55 PM (IST)
महज 1 रन ही बना सके डेनियल क्रिस्टियन

 वॉशिंगटन सुंदर के आउ होने के बाद क्रीज पर उतरे डेनियल क्रिस्टियन दो गेंदों में महज 1 रन ही बना सके। उन्हें टी नटराज ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह नटराजन की गेंद पर शॉट खेलने चाहते थे, लेकिन विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। 17 ओवर का खेल पूरा होने पर बैंगलोर का स्कोर 110/6 है। मैक्सवेल ने 30 गेंदों में 35 और काइल जेमीसन ने 2 गेंदों में 1 रन बना लिया है।

Apr 14, 2021  |  08:39 PM (IST)
डिविलियर्स को राशिद ने किया आउट

विराट कोहली के जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे एबी डिविलियर्स ने जल्द ही अपने विकेट खो दिया। वह 5 गेंदों में केवल 1 रन ही बना सके। डिविलिर्स 14वें ओवर की चौथी गेंद पर राशिद खान का शिकार बने। उन्होंने राशिद की गेंद पर शॉर्ट कवर की दिशा में डेवड वॉर्नर को कैच थमाया। 14 ओवर का खेल होने पर बैंगलोर का स्कोर 96/4 है। ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों में 30 और वॉशिंगटन सुंदर 2 गेंदों में 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं।  

Apr 14, 2021  |  08:32 PM (IST)
कोहली को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा

बैंगलोर को तीसरा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा है। कोहली ने टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन वह तेज गति से रन नहीं जुटा पाए। उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौकों की बदौलत 33 रन की पारी खेली। कोहली को जेसन होल्डर ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने गेंद को उठाकर सीमा रेखा के बाहर मारना चाहा, मगर लॉन्ग लेग पर विजय शंकर ने अच्छा कैच लपक लिया। उनका विकेट 91 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ग्लेन मैक्सवेल के लिए 44 रन जोड़े। 

Chandrayaan 3