चेन्नई: पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराने वाले रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अपनी जीत की लय बरकरार रखी है। आरसीबी ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 6 रन से मात दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने 150 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 ही बना सकी। हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (54) ने सर्वाधिक रन बनाए, लेकिन उनकी फिफ्टी पर आरसीबी के शाहबाज अहमद का एक ओवर भारी पड़ गया।
शाहबाज द्वारा डाला गया 17वां ओवर आरसीबी के लिए बेहद अहम साबित हुआ, जिसमें उन्होंने मनीष पांडे (38), जॉनी बेयरस्टो (12) और अब्दुल समद (0) जैसे हिटर्स को पवेलियन की राह दिखाई। इस ओवर के बाद मैच का पासा आरसीबी की ओर पलट गया। वहीं, हैदराबाद के लिए राशिद खान (17), जेसन होल्डर (4) विजय शंकर (3), शाहबाज नदीम (0) और रिद्धिमान साहा ने 1 रन बनाया। आरसीबी की तरफ से शाहबाज के अलावा हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट जबकि काइल जेमीसन ने एक विकेट हासिल किया। हैदराबाद का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।
इससे पहले आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल (59) ने बनाए। उनके अलावा विराट कोहली (33), शाहबाज अहमद (14), काइल जेमीसन (12), देवदत्त पडीक्कल (11) वॉशिंगटन सुंदर (8), डेनियल क्रिस्टियन (1) और एबी डिविलियर्स ने 1 रन का योगदान दिया। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन, राशिद खान ने दो, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट चटकाया।
हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी। 20वां ओवर हर्षल पटेल ने डाला जबकि क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान थे। ओवर की पहली गेंद पर भुवी ने एक लिया और राशिद ने दूसरी गेंद पर दौड़कर 2 रन लिए। तीसरी गेंद नो बॉल रही, जिसपर राशिद ने चौका मारा। फ्री हिट पर राशिद कोई नहीं बन पाए। चौथी गेंद पर राशिद रन आउट हो गए। राशिद ने 9 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 17 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर शाहबाज नदीम ने शाहबाज को कैच थमा दिया। अंतिम गेंद पर भुवी ने एक रन बनाया। भुवनेश्वर 2 रन बनाकर और टी नटराजन बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे।
जेसन होल्डर अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और जल्द आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों में 4 रन बनाए और मोहम्मद सिराज का बन गए। उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन को कैच दे दिया। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 134/7 है। राशिद खान 5 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।